Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeसेवा सप्ताह के प्रथम दिन लखनऊ महानगर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया...

सेवा सप्ताह के प्रथम दिन लखनऊ महानगर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

लखनऊ 14 सितम्बर। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस 17 सितम्बर को भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा सेवा सप्ताह में के रूप में मनाया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि ‘‘सेवा सप्ताह‘‘ के प्रथम दिन मुख्य रूप से पश्चिम विधानसभा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन पश्चिम विधानसभा के विधायक सुरेश श्रीवास्तव एवं किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक विभागाध्यक्ष डॉ. तूलिका चन्द्रा ने किया। रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज की टीम पहुंची, जिसमें भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया। पश्चिम विधानसभा में आयोजित रक्त दान शिविर में युवा मोर्चा महानगर महामंत्री दीप प्रकाश, अभिषेक बाजपाई, प्रशांत सेठ, अभिषेक गुप्ता, राहुल शुक्ला, दिव्यांश गोयल सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया और यह अभियान सेवा सप्ताह के दौरान निरंतर चलता रहेगा। इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष टिंकू सोनकर, मंडल अध्यक्ष अजय सोनी, अरविंद मिश्रा, वीरेंद्र सिंह ने उपस्थित रहकर युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक विभागाध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा द्वारा सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular