श्री केशव ने कहा, हिन्दी सिर्फ़ एक भाषा नहीं, हमारी पहचान है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान यूपीएमआरसी ने निबंध लेखन, सुलेख, प्रश्नोत्तरी, भाषण एवं अनुवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिखा और अपनी कला के जौहर दिखाए। आज कंपनी के गोमनी नगर स्थित प्रशासनिक भवन में उक्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कंपनी के प्रबंध निदेशक ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र और नकद पुरस्कार राशि प्रदान कीं। कार्यक्रम में कंपनी के सभी निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सभी विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रबंध निदेशक श्री केशव ने कहा, “हिन्दी सिर्फ़ एक भाषा नहीं हमारी पहचान है और हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि हम अच्छे से अच्छा साहित्य पढ़ें और आपस में हिन्दी भाषा में ही बातचीत करें। साथ ही, यूपीएमआरसी अपने पुस्तकालय को हिन्दी की प्रतिष्ठित और ज्ञानवर्धक पुस्तकों से और अधिक समृद्ध बनाएगा।”
उक्त प्रतियोगिताओं के अंतर्गत हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय औैर तृतीय पुरस्कारों के लिए विजेताओं का चयन किया गया। विजेताओं की सूची निम्नलिखित हैः
- निबंध लेखन: सुश्री राखी परिहार (प्रथम); श्री० कुलदीप पांडे (द्वितीय); श्री० अमरेन्द्र कुमार साहा (तृतीय)।
- भाषण प्रतियोगिता: श्री० शैलेंद्र सिंह (प्रथम); श्रीमती नैन्सी अरोड़ा (द्वितीय); श्री० दीपांशु (तृतीय)।
- सुलेख प्रतियोगिता: सुश्री नेहा कश्यप (प्रथम); श्री० अंकित कुमार वर्मा (द्वितीय); श्री० राजकमल दोहारे
(तृतीय)।
- प्रश्नोत्तरी: श्री० विपिन प्रताप (प्रथम); श्री सुमित (द्वितीय); श्री० शैलेन्द्र सिंह एवं श्री० समर बहादुर (तृतीय)।
- अनुवाद प्रतियोगिता: श्री० विपिन प्रताप (प्रथम); श्री० विश्वास बंसल (द्वितीय); श्री० परवेंदर कुमार (तृतीय)।