नागरिकों में क्षेत्रीय विधायक व जलसंस्थान के खिलाफ बढ़ा रोष
क्षेत्रीय समिति ने भेजा ज्ञापन, समस्या का हो स्थायी समाधान
लखनऊ। अनाधिकृत आवासीय कालोनी के सीवर को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद के चलते हुये सेक्टर छह जानकीपुरम विस्तार के नागरिकों में क्षेत्रीय विधायक और जलसंस्थान के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों क्षेत्र में सीवर के ओवरफ्लो होने के बाद पता चला कि केन्द्रीय विहार कालोनी, सेक्टर छह जानकीपुरम विस्तार के पीछे लगभग पचास घरों की अनाधिकृत कालोनी का सीवर चोरी छिपे पार्क संख्या नौ, सेक्टर छह जानकीपुरम विस्तार के पास जोड़ दिया गया था, जिसकी वजह से यह समस्या उत्पन्न हुयी। इस समस्या के सामने आने के बाद क्षेत्र की लक्ष्य जन कल्याण समिति की षिकायत पर इस सीवर को तत्काल बंद कर दिया गया, परन्तु बीते आठ और नौ सितम्बर को क्षेत्रीय विधायक श्री अविनाश त्रिवेदी के हस्तक्षेप के बाद एक बार फिर जल संस्थान पर दबाव डलवाकर अनाधिकृत कालोनी की सीवर समस्या स्थायी समाधान न करते हुये एक बार फिर जुड़वा दिया। जिसके चलते एलडीए की जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर छह के नागरिकों में क्षेत्रीय विधायक के प्रति रोष बढ़ गया है। लक्ष्य जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री एस0के0 बाजपेयी ने बताया कि यदि जल्द ही इसका स्थायी समाधान नहीं किया गया तो इस मामले में कानूनी काररवाई के लिये बाध्य होना पड़ेगा। श्री बाजपेई ने बताया कि केंद्रीय विहार कॉलोनी,सेक्टर 6, जानकीपुरम विस्तार के पीछे बनी अनिधिकृत बनी कॉलोनी जिसमें लगभग 50 घरों का निर्माण हुआ है जहाँ पर सीवर, पानी इत्यादि की व्यवस्था कानूनी रूप से उपलब्ध नहीं है परन्तु उपरोक्त अनाधिकृत कॉलोनी के निवासियों द्वारा गैरकानूनी तरीके से कोरोना संक्रमण के दौरान हुये लॉकडाउन में सीवर लाइन एलडीए कॉलोनी , केंद्रीय विहार के पीछे ,पार्क संख्या-9, सेक्टर 6, जानकीपुरम विस्तार के पास से जोड़ दिया गया था । जब स्थानीय एल डी ए कॉलोनी के निवासियों के घरों के सामने के सीवर ओवरफ्लो होने लगे तो पता करने पर उपरोक्त गैरकानूनी सीवरलाइन डाले जाने का पता चला। इसके बाद तुरंत ही लक्ष्य जन कल्याण समिति के माध्यम से एक पत्र जलकल के इंजीनियर श्री सचान को लिखा गया जिसकी सूचना जीएम जलकल को भी दी गई सूचना के उपरांत जलकल एक्सईएन श्री सचान द्वारा जांच की गई और पाया गया कि वह सीवर गैरकानूनी तरीके से जोड़ा गया था इसके पश्चात जलकल विभाग द्वारा वह सीवर बंद करा दिया गया। समिति के अध्यक्ष एस0के0 बाजपेयी ने आशंका जताते हुये बताया कि बीते 8, 9 सितंबर को बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी को सीवर संबधी गलत जानकारी उपलब्ध कराकर जलसंस्थान के कर्मचारियों पर दवाब बनवाकर पुनः गैरकानूनी तरीके से सीवर लाइन जुड़वा दी गई जिससे पुनः एलडीए कॉलोनी के सीवर ओवरफ्लो होने का खतरा पैदा हो गया है। जानकारी में ये भी आया है कि अनधिकृत कॉलोनी के अधिकांश मकान, जल एवं सीवर के टैक्स का भुगतान भी नहीं करते जिस कारण सरकार को भी इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। लक्ष्य जनकल्याण समिति एक बार फिर माँग करती है कि जल्द से जल्द उपरोक्त गैरकानूनी तरीके से जोड़ी गई सीवर लाइन को बंद किया जाए एवं सभी की समस्या का निराकरण विधिसम्मत तरीके से बिना किसी को परेशानी में डालें किया जाए।
लखनऊ। अनाधिकृत आवासीय कालोनी के सीवर को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद के चलते हुये सेक्टर छह जानकीपुरम विस्तार के नागरिकों में क्षेत्रीय विधायक और जलसंस्थान के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों क्षेत्र में सीवर के ओवरफ्लो होने के बाद पता चला कि केन्द्रीय विहार कालोनी, सेक्टर छह जानकीपुरम विस्तार के पीछे लगभग पचास घरों की अनाधिकृत कालोनी का सीवर चोरी छिपे पार्क संख्या नौ, सेक्टर छह जानकीपुरम विस्तार के पास जोड़ दिया गया था, जिसकी वजह से यह समस्या उत्पन्न हुयी। इस समस्या के सामने आने के बाद क्षेत्र की लक्ष्य जन कल्याण समिति की षिकायत पर इस सीवर को तत्काल बंद कर दिया गया, परन्तु बीते आठ और नौ सितम्बर को क्षेत्रीय विधायक श्री अविनाश त्रिवेदी के हस्तक्षेप के बाद एक बार फिर जल संस्थान पर दबाव डलवाकर अनाधिकृत कालोनी की सीवर समस्या स्थायी समाधान न करते हुये एक बार फिर जुड़वा दिया। जिसके चलते एलडीए की जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर छह के नागरिकों में क्षेत्रीय विधायक के प्रति रोष बढ़ गया है। लक्ष्य जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री एस0के0 बाजपेयी ने बताया कि यदि जल्द ही इसका स्थायी समाधान नहीं किया गया तो इस मामले में कानूनी काररवाई के लिये बाध्य होना पड़ेगा। श्री बाजपेई ने बताया कि केंद्रीय विहार कॉलोनी,सेक्टर 6, जानकीपुरम विस्तार के पीछे बनी अनिधिकृत बनी कॉलोनी जिसमें लगभग 50 घरों का निर्माण हुआ है जहाँ पर सीवर, पानी इत्यादि की व्यवस्था कानूनी रूप से उपलब्ध नहीं है परन्तु उपरोक्त अनाधिकृत कॉलोनी के निवासियों द्वारा गैरकानूनी तरीके से कोरोना संक्रमण के दौरान हुये लॉकडाउन में सीवर लाइन एलडीए कॉलोनी , केंद्रीय विहार के पीछे ,पार्क संख्या-9, सेक्टर 6, जानकीपुरम विस्तार के पास से जोड़ दिया गया था । जब स्थानीय एल डी ए कॉलोनी के निवासियों के घरों के सामने के सीवर ओवरफ्लो होने लगे तो पता करने पर उपरोक्त गैरकानूनी सीवरलाइन डाले जाने का पता चला। इसके बाद तुरंत ही लक्ष्य जन कल्याण समिति के माध्यम से एक पत्र जलकल के इंजीनियर श्री सचान को लिखा गया जिसकी सूचना जीएम जलकल को भी दी गई सूचना के उपरांत जलकल एक्सईएन श्री सचान द्वारा जांच की गई और पाया गया कि वह सीवर गैरकानूनी तरीके से जोड़ा गया था इसके पश्चात जलकल विभाग द्वारा वह सीवर बंद करा दिया गया। समिति के अध्यक्ष एस0के0 बाजपेयी ने आशंका जताते हुये बताया कि बीते 8, 9 सितंबर को बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी को सीवर संबधी गलत जानकारी उपलब्ध कराकर जलसंस्थान के कर्मचारियों पर दवाब बनवाकर पुनः गैरकानूनी तरीके से सीवर लाइन जुड़वा दी गई जिससे पुनः एलडीए कॉलोनी के सीवर ओवरफ्लो होने का खतरा पैदा हो गया है। जानकारी में ये भी आया है कि अनधिकृत कॉलोनी के अधिकांश मकान, जल एवं सीवर के टैक्स का भुगतान भी नहीं करते जिस कारण सरकार को भी इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। लक्ष्य जनकल्याण समिति एक बार फिर माँग करती है कि जल्द से जल्द उपरोक्त गैरकानूनी तरीके से जोड़ी गई सीवर लाइन को बंद किया जाए एवं सभी की समस्या का निराकरण विधिसम्मत तरीके से बिना किसी को परेशानी में डालें किया जाए।
Also read