अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर, बोधिंद्र कुमार ने डा० भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा तथा श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय, अलीगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से “नई शिक्षा नीति 2020” पर आयोजित एक वेबिनार में व्याख्यान प्रस्तुत किया।
नैतिकता तथा नई शिक्षा नीति पर टिप्पणी करते हुए श्री बुद्धिंद्र कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य ऐसे नागरिकों का निर्माण करना है जो भारत के संविधान के अनुसार देश और राष्ट्र के निर्माण मंे अपनी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने नैतिकता के विभिन्न सिद्धांतों, निर्णय लेने में इसकी भूमिका और छात्रों के भीतर नैतिक मूल्यों की भावना के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में सरकार के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने ध्यान तथा योग, व्यवसायिक शिक्षा तथा कौशल के विकास को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर बल दिया।