पुनीत कुमार शुक्ल
ब्यूरो रिपोर्ट अवधनामा सुल्तानपुर
सुलतानपुर।गोमती मित्र मंडल के साप्ताहिक श्रमदान ने छः सितंबर को इतिहास रच दिया जब एक साथ सतहत्तर गोमती मित्रों ने धाम को साफ करने के लिए झाड़ू,फरुआ,तसला उठाया,पूरे धाम पे केवल गोमती मित्र दिखाई पड़ रहे थे और मां गोमती का जयकारा सुनाई दे रहा था।छः बजे से शुरू हुआ श्रमदान नौ बजे पूरे धाम परिसर को साफ करने के बाद ही समाप्त हुआ।मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया कि धाम पे आए हुए श्रद्धालुओं ने न केवल गोमती मित्रों को सराहा बल्कि यह संकल्प लिया की अगले रविवार से वे भी इस मुहिम में शामिल होंगे।श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन एवं संरक्षक रतन कसौधन के नेतृत्व में संत कुमार,अजय प्रताप, राम क्विंचल मौर्य,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,रामेंद्र सिंह, विपिन सोनी, दीनबंधु सिंह,सुनील, मुन्ना, राजेंद्र,प्रदीप,ओम प्रकाश,अजय वर्मा,राजा भैया,दाऊजी,सौरभ, दीपक मोदनवाल,अजीत शर्मा, प्रखर,विशाल,रोहित,अनुज,सनी, आशीष,अभय,वासु,अर्जुन,अंकेश,जय नाथ आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
Also read