रेलवे प्रषासन द्वारा मालभाड़े में विभिन्न स्तरों पर आकर्षक छूट

0
39

गोरखपुर 04 सितम्बर] 2020:  रेलवे प्रषासन द्वारा सम्पूर्ण भारतीय रेल पर उद्योग जगत एवं व्यापारियों को बेहतर माल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराकर माल लदान में वृद्वि के प्रति सजगतापूर्वक प्रयास कर रहा है। माल लदान को बढ़ावा देने हेतु रेलवे प्रषासन द्वारा मालभाड़े में विभिन्न स्तरों पर आकर्षक छूट प्रदान की जा रही है। विभिन्न स्तरों पर उद्योगों एवं व्यापार समूहों से जुड़े व्यापारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है। व्यापारियों को घर बैठे माल बुकिंग एवं लदान से सम्बन्धित सूचनाओं को प्राप्त करने हेतु रेलवे पूछताछ नम्बर 139 के 6 डायल पर 24 घंटे सेवा उपलब्ध करा दी गयी है। विभिन्न क्षेत्रीय रेलों पर मुख्यालय एवं मंडलों में ‘‘बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट‘‘ का गठन किया गया है। मालगोदामों एवं पार्सल कार्यालयों पर व्यपारियों के बैठने सहित विभिन्न सुविधाओं को उन्नत एवं विकसित किया जा रहा है। रेलवे प्रषासन का यह सभी प्रयास पारम्परिक माल लदान के साथ ही अन्य माल लदानों] पार्सल एवं मालभाड़ा को रेल परिवहन की ओर आकर्षित करने की नीति के अन्तर्गत व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। रेलवे द्वारा मालभाड़ा आकर्षित करने के इन प्रयासों एवं दी जा रही सुविधाओं में विभिन्न माध्यमों से उद्योगों एवं व्यापारियों को अवगत कराया जा रहा है। परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे पर माल एवं पार्सल भाड़ा के क्षेत्र में अपेक्षित परिणाम प्राप्त हो रहे हंै।

 उद्योग जगत एवं व्यापारियों को सुविधा प्रदान करने हेतु पूर्वोत्तर रेलवे प्रयत्नषील है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ] इज्जतनगर एवं वाराणसी मंडलों के विभिन्न स्टेषनों पर व्यापारियों की सुविधा हेतु पार्सल कार्यालयों एवं मालगोदामों के उन्नयन के विभिन्न कार्य कराये जा रहे हैं। लखनऊ मण्डल में नकहा जंगल] बस्ती] नौतनवा] सुभागपुर] थामसनगंज तथा वाराणसी मंडल में बलिया] छपरा ग्रामीण] आजमगढ़] सीवान एवं इज्जतनगर मंडल में फर्रूखाबाद] काषीपुर] रूद्रपुर सिटी एवं हल्दी रोड स्टेषनों के मालगोदाम कार्यालय का सुधार] व्यापारी कक्ष] मालगोदामों के प्लेटफार्म सतह का सुधार] श्रमिकों हेतु शेल्टर] लो कास्ट पी.पी. शेल्टर] पीने के पानी की व्यवस्थाओं में सुधार] मालगोदाम प्लेटफार्म पर प्रकाष व्यवस्था में उन्नयन आदि कार्य सम्मिलित हैं।

   नौतनवा स्टेषन के गुड्स प्लेटफार्म का उन्नयन] आनन्दनगर स्टेषन के गुड्स प्लेटफार्म में सुधार] एप्रोच रोड] लाइटिंग] गुड्स आफिस] खलीलाबाद] गोण्डा कचहरी] कटरा] नकहा जंगल] बलरामपुर] तुलसीपुर स्टेषनों पर गुड्स शेड की सुविधाओं का उन्नयन जैसे- हाईमास्ट लाइटिंग] मर्चेन्ट रूम] लेबर रूम] पानी] फर्नीचर आदि की व्यवस्था, गोण्डा के बी.जी. गुड्स शेड में कांक्रीट स्मेंट सड़क का निर्माण] गुड्स शेड का उन्नयन आदि कार्य किये जा रहे हैं।

 पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा नये गुड्स शेड निर्माण के अन्तर्गत अभी तक 09 स्टेषनों – गोला गोकरननाथ] फरिहा] तमकुही रोड] पिपराईच रोड] बांसडीह] बकुलहा एवं सिधवलिया स्टेषनों पर माल लदान हेतु  आधारभूत संरचनाओं का कार्य पूरा किया गया है।

 इस प्रकार रेलवे प्रषासन द्वारा पार्सल एवं माल लदान को बढ़ावा देने व आकर्षित करने हेतु निरन्तर विभिन्न स्तरों पर अनेक तरह के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। रेलवे प्रषासन की व्यापारियों एवं उद्योग जगत से अपील है कि वे रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अपने माल को गंतव्य स्थल पर कम खर्च पर त्वरित गति से शीघ्र पहुंचाने की सुविधा का लाभ प्राप्त करें।

 

 

                                   

                          

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here