मिल गयी ज़मीन मस्जिद निर्माण की तारिख तय नहीं
ट्रस्ट ने निर्माण की तिथि पर कोई फैसला नहीं
लखनऊ : अयोध्या में राम मदिर निर्माण की तिथि घोषित हो गयी है लेकिन अभी तक सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड द्वारा गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने मस्जिद निर्माण को लेकर कोई फैसला नहीं किया फाउंडेशन के सचिव और प्रवक्ता अतहर हुसैन ने अवधनामा को बताया कि 19 जुलाई को ट्रस्ट के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई अभी कुछ ही दिन हुआ है गठन को पहले मुद्दा था ज़मीन अधिग्रहण का जो ट्रस्ट को ट्रांसफर हो गयी है कोरोना की वजह से बैठक सम्भव नहीं है जल्द ही बैठक कर मस्जिद निर्माण पर फैसला किया जायेगा उन्होने कहा कि मस्जिद निर्माण को मंदिर निर्माण की तिथि या तैयारिओं से जोड़कर नहीं देखना चाहिए मंदिर की तैयारी पहले से ही थी अदालत के फैसले से रास्ता साफ़ हो गया। ज्ञात रहे ही सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ज़ुफर अहमद फारूकी को चेयरमैन बनाते हुए 15 सदस्यीय इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन का गठन मस्जिद निर्माण और रख रखाव के लिए किया गया है जिसमे अतहर हुसैन को सचिव/प्रवक्ता बनाते हुए गोरखपुर के अदनान फ़र्रुख शाह को उपाध्यक्ष ,मेरठ के फ़ाएज़ अहमद को कोषाध्यक्ष , समेत 9 कुल ९ लोगों के नाम की घोषणा कर दी गयी है बाकि के ६ सदस्यों का चयन अभी बाकि है। ज्ञात रहे कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास 5 अगस्त को होगा जिसमे प्रधानमंत्री समेत उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री कई मंत्री संघ के लोगों के जुटने की संभावना है इसके बाद मस्जिद को लेकर चर्चा तेज़ हो गयी थी वहीं सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के बाद 6 बढ़ाया गया था।