अवधनामा ब्यूरो सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने अपराधियों को दिया संदेश या तो अपराध छोड़ दे, या जिला,अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देश में रात्रि के समय पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाया गया था अभियान के तहत बल्दीराय पुलिस ने और क्राइम ब्रांच की टीम ने मोटरसाईकिल से दो व्यक्ति आते हुये दिखाये दिये जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागे बदले में पुलिस ने फायर किया। तो एक अपराधी को गोली लगी व दूसरा अपराधी रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल अपराधी से नाम पता पूछा गया तो ये तत्व निकल कर आये कि जनवरी माह में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूँजा सुलतानपुर में अशफाक हत्या काण्ड का वांछित अपराधी व 25,000रुपये का ईनामिया,जिला व थाना कोतवाली नगर का टाँप 10 अपराधी गुलाम गौश उर्फ बब्लू पुत्र फखरुद्दीन उर्फ फत्तुल निवासी-ओदरा,थाना-कोतवाली देहात उम्र-32वर्ष पुलिस फायरिंग से घायल हुआ। जिसे वास्ते ईलाज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है,शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
पुलिस ने जनपद के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया
Also read