●विद्यालय प्रबंधन ने कोविड-19 के चलते विद्यालय के बच्चों की तीन माह की फीस को किया माफ
सेमरी बाजार / सुलतानपुर।जयसिंहपुर शिक्षा क्षेत्र के अवध पब्लिक स्कूल इण्टर कालेज महमूदपुर सेमरी सुल्तानपुर के प्रबंध निदेशक गया प्रसाद यादव व बृजेश कुमार यादव ने वैश्विक महामारी कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के बच्चो के अभिवावकों को आर्थिक सहयोग देते हुए एक बड़ा और अनोखा निर्णय लेते हुए विद्यालय के बच्चों की तीन माह अप्रैल, मई और जून का शिक्षण शुल्क माफ करने का निर्णय लिया। विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की तीन माह का शुल्क माफ होने से क्षेत्र के अभिवावकों में खुशी की लहर दौड़ गयी लोगों में विद्यालय प्रबंधन की इस पहल की क्षेत्र में खूब चर्चा और प्रशंसा हो रही है।वही जब इस बावत विद्यालय के प्रबंध निदेशक गया प्रसाद यादव व बृजेश कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोविड19 के चलते यह निर्णय लिया गया है वैसे भी हमेशा हमारी कोशिश रहती है कि कितने कम से कम शुल्क में अच्छी शिक्षा बच्चों को दी सके जिससे बच्चो के अभिवावकों के ऊपर फीस को लेकर कोई दबाव न महसूस हो।इस समय पुनः प्रवेश और नया प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है अभिवावक अपने नौनिहालों का प्रवेश करा सकते है विद्यालय हमेशा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए तत्पर रहेगा।
अवध पब्लिक स्कूल इण्टर कालेज की अनोखी पहल
Also read