एनडीआरएफ आई आपके घर, अब नहीं सताएगा बाढ़ का डर

0
74

POSTED BY-BRIJENDRA BAHADUR MAURYA

आपदा प्रबंधन के लिए पहुंची एनडीआरएफ टीम,एनडीआरएफ टीम ने घाघरा नदी से प्रभावित गावों का किया निरीक्षण, बीते वर्षों में बाढ़ पीड़ितों के लिए देवदूत बनकर उभरी थी टीम

बहराइच: जिला प्रशासन के बाढ़ बचाव तैयारी के क्रम में लखनऊ से एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की 11वीं वाहिनी टीम डीआईजी आलोक कुमार के निर्देशन में इंस्पेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व में महसी तहसील के राजकीय इंटर कॉलेज रमपुरवा में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंची। टीम इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि टीम प्रशिक्षित गोताखोरों, बोट चालकों, नर्सिंग सहायकों व तैराको से सुसज्जित है। टीम के पास दिन व रात में बाढ़ राहत व बचाव कार्य करने के समस्त उपकरण मौजूद हैं।टीम कमांडर इंस्पेक्टर विनय औेर एसडीएम महसी श्री एस न त्रिपाठी ने घाघरा नदी से प्रभावित गावों क किया निरीक्षण व आस पास के लोगों को जागरूक और सावधान रहने के लिए बताया , टीम में उपनिरीक्षक पारसनाथ, गजेंद्र कुमार, हवलदार राजेश, जितेंद्र है। बता दें कि विगत वर्ष 2017 व 2018 में महसी तहसील के तकरीबन 65 गांव के बाढ़ पीड़ितों के लिए एनडीआरएफ की टीम देवदूत बनकर उभरी थी। बाढ़ पीड़ितों के लिए यह टीम फरिश्ते सी नजर आई। नतीजन यहां के बाढ़ पीड़ित भगवान से पहले इन्हें याद करते हैं। यदि यह दिखे तो समझो जिंदगी सलामत है।एनडीआरएफ की टीम आने के बाद प्रभावित लोगों ने राहत की सांस ली है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here