सुल्तानपुर में छात्र व छत्राओं ने लहराया परचम

0
39
सुल्तानपुर में छात्र व छत्राओं ने लहराया परचम
धम्मौर,सुल्तानपुर।यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार शनिवार को खत्म हो गया। छात्र- छात्राओं के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद शनिवार को हाई स्कूल इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हो चुका है। प्रदेश के साथ-साथ विद्यालय स्तर पर भी छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में छात्रों से बढ़कर अच्छा प्रदर्शन किया है। अमेठी जिले के अंतर्गत स्थित सरस्वती शिक्षा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्राम भारती की हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर निधि मौर्या ने तथा इंटरमीडिएट में अंजलि त्रिपाठी ने बाजी मारी है। कॉलेज के टॉप टेन छात्रों में हाई स्कूल में निधि मौर्या ने600में 539(89.8%) अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया तथा इंटरमीडिएट में अंजलि त्रिपाठी ने500में 431(86.2%) अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा हाईस्कूल स्तर पर सौम्या शुक्ला 87% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर तथा रिंसी 86% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। वहीं इंटरमीडिएट में 82% अंक प्राप्त कर शुभम दूसरे स्थान पर तथा 80% अंक प्राप्त कर रामसरन कश्यप तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के आचार्य आत्मानंद दूबे ने बताया कि विद्यालय में हाई स्कूल की परीक्षा में 159 छात्र-छात्रा पंजीकृत है जिसमें 157 उत्तीर्ण हुए तथा इंटरमीडिएट में 140 छात्र/ छात्रा पंजीकृत है जिसमें 121 छात्र/छात्रा उत्तीर्ण हुए। श्री दुबे के अनुसार जिले में कॉलेज का हाईस्कूल स्तर पर छठा स्थान तथा इंटरमीडिएट में चौथे स्थान पर है। कॉलेज में सफल हुए सभी छात्र छात्राओं को कालेज के सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इन्सेंट
●बल्दीराय ,सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र के कैप्टन बाल चन्द्र इंटर कॉलेज रसूलपुर का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा फल 95% रहा।इंटरमीडिएट के छात्र हर्ष तिवारी नें 81%, फरहीन बानो 80%,विकास यादव 77%, भारत यादव 75%, प्रवेश वर्मा 74% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।वही हाई स्कूल में पल्लवी वर्मा ने 89%, शुभी कनौजिया ने 88%, सेजल यादव ने 85% व अफजल ने 84% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के परीक्षा फल और विद्यार्थियों के अच्छे रिजल्ट से विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन यादव अध्यापक अतुल मिश्रा, अविरल तिवारी, नवीन पांडे,जगदीश मिश्रा शिव कुमार वर्मा ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामना दी है।विद्यालय के प्रबंधक राम बहादुर सिंह ने सभी अध्यापकों को अच्छे रिजल्ट के लिए शुभकामना दी है।
इन्सेंट
●सेमरी बाजार, सुलतानपुर
उ0प्र0माध्यमिक परीक्षा के परिणाम से क्षेत्र के विधालयों में बच्चों ने अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की।बच्चों की सफलता पर शिक्षकों ने बधाइयां दी।
          हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के घोषित परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के राज मांटेसरी इंटर कालेज सेमरी की शिखा कुमारी ने जहां हाईस्कूल में 541/600अंक प्राप्त कर 90:17%के साथ जनपद की मेरिट सूची में दशवें स्थान है।तथा विधालय का हाईस्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।इंटर मीडियट का परीक्षा परिणाम 95%रहा।विधालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here