लखनऊ। ठाकुरगंज के मिश्री की बगिया हरि नगर मे रहने वाला एक 13 वर्षीय 7वीं कक्षा के छात्र ने सादे कागज़ पर पिता के नाम संदेश लिखा और घर छोड़ कर चला गया। घर छोड़ कर गए छात्र ने पर्चे पर लिखा कि मुझे तलाश करने की कोशिश न करे और परेशान न हों मै खुद अपने बारे मे जानकारी देदूगा । सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे घर से निकले छात्र के पिता ने ठाकुरगंज थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से छात्र तक पहुॅचने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज के मिश्री की बगिया हरि नगर में अपने परिवार के साथ रहने वाले आरओ कम्पनी के कर्मचारी मुजाहिद अब्बास का 13 वर्षीय पुत्र अली पारस हुसैनाबाद स्थित यूनिटी कालेज मे कक्षा सात मे पढ़ता है । बताया जा रहा है कि अली पारस सांतवी क्लास मे फेल हो गया था फेल होने से अली काफी निराश था अली सोमवार की सुबह सो कर उठा और घर से चला गया अली ने घर से जाने से पहले अपने पिता के नाम लिखे संन्देश मे लिखा कि उसे तलाश करने की कोषिश न करे वो जहंा भी जाएगा खबर कर देगा हालाकि घर से गए अली पारस के पास कोई मोबाईल नही है अली को गए हुए 24 घण्टो से ज़्यादा का समय बीत गया है लेकिन अभी तक उसने किसी से कोई सम्पर्क नही किया है। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर अली पारस की तलाश शुरू कर दी है। गुमशुदगी के मुकदमे की जाॅच कर रहे उपनिरीक्षक परवेज़ अन्सारी ने बताया कि बच्चे की तलाश जारी है उन्होने बताया कि अली के घर की तरफ जाने वाले सभी रास्तो पर लगे करीब 20 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चेक किए जा रहे है उन्होने बताया कि अली पारस सांतवी कक्षा मे पढ़ता है उसका कोई रिज़ल्ट नही आया है लेकिन सातवीं कक्षा मे पास होने वाले छात्रो की लिस्ट मे उसका नाम नही है। उन्होने बताया कि अली पारस के मिलने के सभी सम्भावित स्थानो पर उसकी तलाश जारी है। ठाकुरगंज पुलिस अली पारस को सकुशल बरामद करने मे किसी तरह की कोई कोताही बतरना नही चाहती है क्ंयूकि इससे पहले 15 मई को गायब हुए 11 वर्षीय अयान की गुमशुदगी के मामले मे ठाकुरगंज पुलिस की काफी फज़ीहत हो चुकी है हालाकि अयान के मामले मे भी पुलिस संजीदा थी लेकिन पुलिस को अयान की मंा ने अयान के गायब होने के पाॅच घण्टे के बाद सूचना दी थी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अयान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी लेकिन पुलिस उसे इस लिए जीवित बरामद नही कर पाई क्यूकि अयान के कातिल ने उसे तुरन्त ही मार दिया था । हालाकि पुलिस ने गुमशुदगी के सातवें दिन अयान के हत्यारे को सीसीटीवी कैमरे की मदद से शक के आधार पर गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की थी तब आरोपी ने अयान की हत्या करने का जुर्म कुबूल किया था।
Also read