कानपुर। आयुध निर्माणियों क़े निगमीकरण क़े विरोध में तीनों महासंघों क़े आह्वान पर ओईएफ फूल बाग कानपुर में संयुक्त मोर्चे क़े बैनर तले किला मजदूर यूनियन ने स्ट्राइक बैलेट लिया। जिसमें काफी संख्या में कर्मचारियों ने हड़ताल क़े पक्ष मे मतदान किया। हड़ताल क़े पक्ष में 1532 मत पड़े। जब कि विरोध में मात्र 16 मत। इस मौके पर किला मजदूर यूनियन क़े अध्यक्ष सिद्धनाथ तिवारी, महामंत्री जफर अहमद ने केंद्र सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि केंद्र की हठधर्मी सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों की गोद में खेल रही हैऔर आयुध निर्माणियों का निगमीकरण कर उन्हें कौड़ियों क़े भाव पूंजी पतियों को देना चाहती है। उसे देश की सुरक्षा की कतई चिँता नहीं है। आज पूरा देश जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है,वहीं केंद्र सरकार इस महामारी की आड़ में सब कुछ बेच कर अपना निजी स्वार्थ सिद्ध करने में लगी है। ओईएफ मजदूर संघ क़े नेता योगेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि अब सीधे अनिश्चितकालीन हड़ताल होकर रहेगी और हड़ताल तब तक जारी रहेगी,जब तक केँद्र सरकार निगमीकरण क़े फैसले को रद्द नहीं करने क़े साथ घुटनों क़े बल नहीं आ जाती है। अब निगमीकरण क़े विरोध मैं आर-पार की लड़ायी होकर रहेगी। स्ट्राइक बैलेट क़े दौरान मुख्य रूप से समीर बाजपेई, शिवकुमार पाल, नीरज सिंह,पी.क़े. चटर्जी, शिवकुमार सिंह,राम कुमार, दीपक शुक्ला,अरविंद द्विवेदी, संजय दीक्षित, मिथलेश प्रसाद, मोहम्मद अजीम, रोहित तिवारी, दिनेश पांडे, अशोक कुमार,प्रदीप शर्मा, आलोक भट्ट, अनिल वर्मा, संजय गुप्ता, अशोक कुमार, संदीप खन्ना,रामशंकर विश्वकर्मा आदि मौजूद मौजूद रहे।
Also read