Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeInternationalलॉकडाउन ने जितेन लालवानी को बनाया शेफ

लॉकडाउन ने जितेन लालवानी को बनाया शेफ

लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए, देश के नागरिक अपने खाली समय का ज्यादातर उपयोग ऐसे कामों में कर रहे हैं जिसमें उन्हें मजा आये। उसमें नये इंस्ट्रूमेंट सीखना, एजुकेशनल कोर्स करना, फिल्में देखना, नये-नये तरह के पकवान बनाना, पढ़ना, पेंटिंग करना जैसी चीजें शामिल हैं। एक्टर जितेन लालवानी भी पीछे नहीं हैं। एण्ड टीवी के ‘कहत हनुमान जयश्रीराम’ में केसरी की भूमिका निभा रहे, जितेन इस लॉकडाउन में अपने समय का सदुपयोग खाना पकाने में कर रहे हैं। वह किचन में रोज नये एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं।
जितेन अलग-अलग तरह के पकवान बनाते हुये काफी सारा समय किचन में बिता रहे हैं। इस बारे में बताते हुए, जितेन कहते हैं, ‘’मुझे अपने परिवार के लिये खाना बनाने में हमेशा ही मजा आता है और उनके चेहरे पर जो मुस्कान आती है उससे मेरी मेहनत सफल हो जाती है। चूंकि, अभी मैं घर पर हूं, तो मैंने किचन की जिम्मेदारियां अपने हाथों में ले ली है और हम बारी-बारी से अगले दिन का मैन्यू बनाते हैं। मुझे खाना पकाना हमेशा से पसंद रहा है लेकिन व्यस्तता की वजह से मुझे कभी भी इसमें हाथ आजमाने का मौका नहीं मिला।‘’
क्वारैंटाइन के ऐसे समय में जतिन घर के कामों में अपनी पत्नी का हाथ बंटा रहे हैं। वह इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि घर के कामों का पूरा बोझ उनकी पत्नी पर ना पड़े। वह आगे कहते हैं, ‘’मैं और मेरी पत्नी एक साथ मिलकर घर का काम कर रहे हैं। आखिरकार खुशियां तो एक-दूसरे की मदद करने और एक साथ मिलकर काम करने से ही मिलती है। इसके अलावा, मैं आमतौर पर पौधों में पानी देता हूं और बाजार से सामान लेकर आता हूं। मुझे ऐसा लगता है कि घर की जिम्मेदारियां मिल बांटकर उठानी चाहिये।‘’
जितेन छोटे पर्दे पर दो बार शनि देव जैसा दमदार किरदार निभा चुके हैं। बेहद काबिल एक्टर जतिन लालवानी इन दिनों एण्ड टीवी के मायथोलॉजिकल शो ‘कहत हनुमान जयश्रीराम’ में भगवान हनुमान के पिता केसरी की संवेदनशील भूमिका निभा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular