ऑटो चालकों के मनमाना भाड़ा वसूलने से जनता परेशान

0
103
गोरखपुर। बीते 70-75 दिनों से देश में चल रहे लॉकडाउन के पांचवें चरण में सरकार ने धीरे-धीरे अनलॉक के तहत सुविधाओं को शर्तों के अधीन पुनः प्रारम्भ करना शुरू कर दिया है। बीते 8 जून से देश भर में विभिन्न सुविधाएं शुरू कर दी गई। जिसमें शर्तों के अधीन ऑटो चालकों ने भी सवारियां उठानी शुरू कर दी है। लेकिन डबल भाड़ा लेने से सवारिया परेशान है। बीते 8 जून से सरकारी बसे निर्धारित सवारियों के साथ आवागमन आरम्भ कर दी है, तो वही सड़को पर सवारी ढोने वाले वयक्तिगत जीप व टेंपो का दौड़ बन्द पड़ा था, लेकिन सोमवार से सवारी ढोने वाले जीप तो सड़को पर नहीं दिखी लेकिन ऑटो चालकों ने अपने ऑटो को सड़कों पर उतारा। ऑटो सड़कों पर देख लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन जब उन्हें पता चला कि जिस दूरी का लॉक डाउन से पहले भाड़ा महज 35 रुपया होती थी वंही ऑटो चालक मनमाना करते हुए 70-80 रुपया वसूल रहे हैं। वही कई सवारियों से और टेम्पो चालकों से भाड़े को लेकर तू-तू मैं-मैं की स्थिति होते भी देखा गया। गोला सीएचसी के पास सवारी बैठाते एक ऑटो से जब पूछा गया कि गोला बाजार से कौड़ीराम का भाड़ा क्या लगेगा तो चालक ने टपाक से कहा कि जो भाड़ा पहले देते थे उसका दूना लेंगे। बात समझ में न आने पर पुनः पूछा गया तो उसने कहा सीधे 70 रुपये लगेगा। इससे कम पर सवारी ढोने में कोई लाभ नही है। ऑटो चालक की बात  सुनकर मत्था ठनक पड़ा।
इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी गोला राजेन्द्र बहादुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऑटो पर सीमित सवारी होंगी और वह भी इस महामारी से बचाव के लिए जो शासन द्वारा निर्धारित शर्त है उसे पूरा करने के बाद उनको सडकों पर चलना है। साथ ही भाड़ा भी निर्धारित रूप में ही लेना है। निर्धारित दूरी का दो गुना भाड़ा सवारियों से वसूलने का कार्य गलत है। मैं इस प्रकरण को दिखवा कर कार्यवाही कराता हूं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here