असहाय लोगों को भोजन वितरण करते शिवालय परिवार

0
106

शिवालय परिवार द्वारा गरीब असहाय लोगों को प्रतिदिन कराया जा रहा भोजन

अयोध्या ! प्रतिदिन दौ सौ  लोगों का पेट भरते हैं राह चलते लोगों को सिंधी समाज के शिवालय परिवार के द्वारा चल रहे भोजन बैंक से भोजन प्रसाद वितरित किया जा रहा है प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि संत सतराम दास दरबार के साईं नितिन राम की प्रेरणा व शिवालय परिवार के शिवराय व गणेश राय की अगुवाई में प्रतिदिन प्रातः ग्यारह से अपराह्न एक बजे तक प्रतिदिन रामनगर कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर राह चलते लोगों को भोजन प्रसाद  वितरित किया जा रहा है भोजन बैंक सिंधी समाज की सामाजिक संस्थाओं व समाज के लोगों के सहयोग से प्रतिदिन चल रहा है लॉक डाउन में शिवालय परिवार ने लगभग दो माह से ऊपर जरूरतमंद परिवारों व प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी व अन्य सामग्री वितरित की थी और बेजुबान जानवरों की भी सेवा की थी लॉक डाउन के दौरान लोगों की भूख प्यास के दर्दनाक मंजर को देखते हुए उसी को आधार बनाकर शिवालय परिवार ने वर्ष के 365 दिन प्रतिदिन दो घंटे राह चलते लोगों को भोजन प्रसाद वितरित करने की ठानी भोजन बैंक का शुभारंभ बीते एक जून को हुआ था प्रवक्ता ने बताया कि भोजन बैंक चलाने की मुहिम में समाज के प्रमुख लोगों में से आसूदाराम बत्रा ,भीमन दास माखीजा, राजा हेमनानी, राजकुमार मोटवानी, ओम प्रकाश ओमी, कन्हैया लाल सागर ,सुरेश भारतीय, सुमित माखीजा, गोविंद राम मनध्यान, ओमप्रकाश केवलरामानी, घनश्याम मखीजा, जयराम दास केवलरामानी, अर्जुन दास माखीजा ,द्वारकादास वाधवा सुरेश तलरेजा शामिल है इस मुहिम में समाज की महिलाओं का भी बड़ा योगदान है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here