*कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क मे आए लोगो की जांच ना होने से गाँव के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति जताई गहरी नाराजगी।*

0
62
अवधनामा (गुरमा/सोनभद्र)जिलें के चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी मे मुम्बई से अपने गाँव आए प्रवासी मजदूर के एक ही परिवार के आठ लोगो को सोमवार के दिन कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने से पूरे मारकुंडी मे ही नही जिले मे भी हडकंप मचा गया था। परिवार के आठ लोगो को कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलने से जिले के अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादूर सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ,उप जिलाधिकारी सदर यमुना धर चौहान,  सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी ,प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन कुमार तिवारी,चौकी प्रभारी गुरमा  प्रमोद यादव,आदि ने मौके पर पहुंच कर सभी संक्रमित परिवार को इलाज के लिए मेडिकल टीम के एम्बुलेंस से अस्पताल भेजते हुए बाँस बल्ली लगाकर बस्ती को सिल कर दिया गया है जिससे बस्ती समेत पूरे मारकुंडी मे भय का माहौल बना हुआ हैं। पॉजिटिव परिवार के सम्पर्क मे आए दो भाईयों समेत कई का स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को कोरोना संक्रमण के जांच हेतू सैंपल ना लिये जाने से गाँव के लोगो मे गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है, क्षेत्रीय लेखपाल से पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क मे आये लोगो की सूची भी बनाने की बात कही गयी है चुकि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण यह बड़ा मामला हैं बावजूद स्वास्थ्य विभाग संजीदगी नही दिखा रहा है। वही मंगलवार को उक्त बस्ती मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा  सेनिटाइज किया गया है।सुरक्षा के दृष्टि से गुरमा चौकी प्रभारी प्रमोद यादव अपने टीम के साथ मौके पर डटे रहें।सोमवार को ही
ग्राम प्रधान ने रास्तों को बांस-बल्ली लगाकर बंदकर प्रवेश पर रोक लगा दी।वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के उपाध्याय का कहना है कि कई टीम लगायी गयी हैं बस्ती को सेनिटाइज किया गया है। किन्तु पॉजिटिव सैपल जाँच लिये जाने के बात को लेकर कुछ बोलने से इनकार कर दिये हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here