खेत पर गये युवक पर बाघ ने किया हमला

0
67

मोहम्मदी-खीरी। महेशपुर (मोहम्म्दी) वन रेंज क्षेत्र में कोतवाली मोहम्मदी की तीन पुलिस चैकी अमीर नगर, रेहरिया एवं मूड़ा निजाम क्षेत्र में बांध एवं शेर का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जब बांघ के हमले मनुष्यो एवं पालतू पशुओ पर तेज हो जाते है जतना हो-हल्ला मचाने लगती तब वन विभाग सोते से जागता और खूखांर हो चुके आदमखोर बांध एवं शेर को पकड़ने, खदेड़ने की कवायद शुरू हो जाती। आज प्रातः पुलिस चैकी मूड़ा निजाम अन्तर्गत जंगल के किनारे पर बसे ग्राम सुन्दरपुर निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति जो अपने पशुओ के लिये घास काटने गया था पर हमला कर जख्मी कर दिया। सूचना पाते ही रेंज अफसर दल-बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और उसे गोला सीएससी ले जाकर भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के बाद से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार आज 11 बजे के लगभग ग्राम सुन्दरपुर निवासी 45 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र सुन्दर लाल अपने पशुओ के लिये घास लेने खेतो की ओर गया था। उसी समय उस पर बांघ ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के उपरान्त भी सुशील घबराया नहीं चीख-पुकार के साथ बचाव में भागा। सुशील की चीख-पुकार सुनकर पास-पड़ोस खेतो में मौजूद अन्य ग्रामीण शेर-शेर करते हुए आ गये। जिस कारण बांघ भाग गया। पहले हमले से सुशील खासा जख्मी हो गया। बांघ के हमले की सूचना तुरन्त वन रेंज अधिकारी मोबीन आरिफ को दी गयी जो तुरन्त मौके पर दल-बल के साथ जा पहुंचे। वन विभाग के कर्मचारियो के साथ परिवार जन सुशील को गोला सीएससी लाये और यहां भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। सुशील के हाथ में हमले से लम्बा जख्म बना है तथा खतरे से बाहर है। रेंजर श्री आरिफ दलबल के साथ जंगल में कांविग कर बांघ की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास कर रहे है। समाचार प्रेषण तक वो स्टाफ के साथ जंगल में ही थे तभी उनसे फोन पर जानकारी प्राप्त हुई थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here