सऊदी अरब में 31 मई के बाद हटेगा कर्फ्यू

0
112

कोरोना वायरस दुनिया के 213 देशों में अपने पैर पसार चुका है. अब कोरोना संकट के बीच कई देश लॉकडाउन में ढील दे रहे हैं. अब सउदी अरब ने लॉकडाउन में ढील देने का ऐलान किया है. सऊदी प्रेस एजेंसी ने मंगलवार को कहा है कि 31 मई के बाद से कर्फ्यू खत्म कर दिया जाएगा. हालांकि अभी भी उमरा हज की इजाजत नहीं होगी.

मक्का में 21 जून तक 24 घंटे कर्फ्यू रहेगा. 21 जून के बाद से यहां नमाज पढ़ने की अनुमति होगी. इसके अलावा पूरे किंगडम में 31 मई के बाद से घरेलू विमानों पर लगी रोक और मस्जिदों में नमाज पर प्रतिबंध भी हटा दिया जाएगा. लोगों को सभी कंपनियों के ऑफिस में काम पर जाने की अनुमति भी होगी.

सऊदी अरब में रविवार तक दोपहर 3 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. बाकी आठ घंटे कर्फ्यू में छूट दे दी गई है. रविवार के बाद कर्फ्यू ढील बढ़ाकर 14 घंटे कर दी जाएगी. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. हालांकि 21 जून के बाद पूरे किंगडम से कर्फ्यू हटा दिया जाएगा.

सऊदी अरब में कैसी है कोरोना की स्थिति
सऊदी अरब में सोमवार को 2,235 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. अब कोरोना के मामले बढ़कर 74,795 हो गए हैं. इसमें से 399 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि सऊदी अरब में रिकवरी रेट अच्छा है. 61 फीसदी यानि कि 45,668 लोग यहां वायरस से ठीक हो चुके हैं. 28,728 लोग अभी कोरोना संक्रमित से हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं कोरोना वायरस दुनियाभर में अपने पैर पसार चुका है. दुनिया के 213 देशों में अब तक 55 से ज्यादा लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3 लाख 47 हजार 613 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 23 लाख 61 हजार 092 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 74 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 41 लाख है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here