लखनऊ के बड़े मोबाइल व्यापारी से जुड़ा है तार

0
116
BRIJENDRA BAHADUR MAURYA
एक करोड़ की पुराने नोट कार से बरामद
लखनऊ के बड़े मोबाइल व्यापारी से जुड़ा है तार
फ़ोटो-गिरफ्तार तीनो व्यक्ति
लखनऊ।नोटबन्दी हुए छह महीने से भी ऊपर हो चुके है लेकिन नोटों को इधर उधर ले जाने का सिलसिला जारी है।शनिवार को दोपहर में एक कार से एक करोड़ के पुराने नोट पुलिस ने बरामद किये है।सभी नॉट पाँच पाँच सौ के है तथा लख़नऊ के बड़े मोबाइल व्यापारी के बताये जा रहे है।फिलहाल पुलिस ने प्राथमिक तौर पर मुकदमा दर्ज करके आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शनिवार को गाजीपुर थाना प्रभारी अमित तिवारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरीक्षण किया जा रहा था कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक अर्टिगा कार UP32 HQ6712 में पुराने नोटों को छुपाकर लाया जा राहा है।सुचना पर शालीमार चौराहे पर घेराबन्दी करके कार को  रोका गया तथा विकास नगर में रहने वाले विकास,गुडम्बा में रहने वाले विपिन मिश्रा तथा सीतापुर निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गाडी की तलाशी लेने पर पुलिस को अठानवे लाख के पुराने नोट मिले।जिनमे सभी नोट पाँच पाँच सौ के थे।एसएसपी दीपक कुमार ने जानकारी दी की पकडे गए अभियुक्तों ने नोटों का मालिक लखनऊ सहर के बड़े माइक्रोमैक्स कम्पनी के मोबाइल डीलर योगेश अग्रवाल की है।जिसमे योगेश अग्रवाल की गिराफ्तरी करने के लिए टीम को रवाना किया जा चुका है। पुराने नोटों की बरामदगी को लेकर गाजीपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here