थाने में अठ्ठारह वर्ष से कम उम्र के बच्चों का होगा संरक्षण।
बहराइच।जनपद में आज एक अनोखे बाल मित्र थाने का उद्घाटन थाना रुपईडीहा के कैम्पस में हुआ पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया उद्घाटन इस थाने में अठ्ठारह वर्ष से कम आयु के बच्चों को रखकर उनका किया जाएगा संरक्षण।
इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डा.विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि आज रुपईडीहा थाने में बालमित्र पुलिस थाने का उद्घाटन किया गया है थाना यूनिसेफ के सहयोग से किशोर न्याय अधिनियम की धारा 107 के तहत गठित किया गया है ,अंतर्राष्ट्रीय सीमा होने के नाते रुपईडीहा बाल तस्करी एवं बाल अपराधों को रोकने हेतु यह थाना कारगर साबित होगा इस थाने में उन बच्चे की भी देखभाल की जाएगी जिनको देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता है इस थाने के लिए यूनिसेफ की तरफ से मंडल के डीपीआरपी अनिल कुमार ने इस थाने को मूर्त रूप देकर उद्घाटन करवाया इस कार्य मे देहात संस्था का भी सहयोग रहा उक्त थाने में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का संरक्षण एवं संवर्धन एवं बाल पुलिसिंग कि नई व्यवस्था बनाई गई है उक्त अवसर पर रुपईडीहा क्षेत्र के कुछ बच्चे अपनी बाल संरक्षण एवं मानव तस्करी के ऊपर किए गए कार्यों को भी साझा किया। अवसर पर एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी नानपारा भी उपस्थित रहे।
Also read