सामान लेकर भागे अवैध वैन्डर

0
220

लखनऊ ट्रैफिक और नगर निगम ने चलाया चारबाग में अतिक्रमण अभियानसामान लेकर भागे अवैध वैन्डर
BRIJENDRA BAHADUR MAURYA


लखनऊ । राजधानी के चारबाग क्षेत्र में रेलवे स्टेशन होने के कारण अनेकों अवैध वैन्डरों ने अपनी दुकानें सजाई हुई थी जिसकी वजह से चारबाग बस स्टेशन से रवीन्द्रालय तक ट्रैफिक बाधित रहता था । सोमवार को इस क्षेत्र को जाम से मुक्ति दिलाने के लिये लखनऊ ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया ।
जोनल अधिकारी संजय मोंगई ने अत्यंत शार्ट नोटिस पर नगर निगम की टीम भोला नाथ के नेतृत्व में उपलब्ध कराई। अभियान के दौरान चौकी प्रभारी चारबाग नत्था सड़क के दोनों ओर फोर्स लेकर खड़े हो गए जिससे कब्जेदार भाग न सके और बीच मे नगर निगम के कर्मियों ने उन्हें पकड़कर लाद लिया। अभियान के दौरान कुछ दुकानदार रेलवे स्टेशन ग्राउंड में भागकर छिप गए, जो नगर निगम की सीमा के बाहर है । चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन से वार्ता कर अंदर छिपे अतिक्रमणकारियों की दुकानों जब्त किया गया।
अब देखने वाली बात ये है कि लखनऊ ट्रैफिक और नगर निगम द्वारा चारबाग को अवैध दुकानों से मुक्त जरूर करवा लिया गया है परंतु कब तक ये अवैध वैन्डर चुप्पी साधे रहेंगे और कब तक ये क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त रहेगा ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here