कोरोना वायरस:ब्रिटेन में अबतक 12 हजार की मौत

0
75

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. जॉन हॉपकिन्‍स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस सेंटर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान महामारी की वजह से 1,509 लोगों की मौत हुई है.

इससे पहले यह आंकड़ा 2000 के पार पहुंच गया था. इधर, मंगलवार को कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क के गवर्नर और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच टकराव की स्थिति बन गयी. ट्रंप के प्रतिबंधों में ढील देने और न्यूयॉर्क को खोलने की तरफ इशारा करने के बाद गवर्नर ने कहा कि अगर ट्रंप उन्हें प्रतिबंध हटाने और राज्य को फिर खोलने के लिए कहते हैं, तो वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे लोगों की जिंदगी खतरे में आये.

 

इस महामारी की वजह से न्यूयॉर्क में 10,017 लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या यहां 1,95,459 है. मंगलवार को 6,765 नये मामले सामने आये, जबकि प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. वहीं, मरने वालों की संख्या 722 है, जो रोजाना दर्ज किये जा रहे 1,000 के आंकड़े से काफी कम है. दुनिया में संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार दुनियाभार में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गयी है.

 

अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्याल की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 20.20 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.20 लाख लोगों की मौत हुई है. वहीं 4.49 लाख लोग इससे ठीक हुए हैं. ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में 717 लोगों की जान चली गयी. दूसरी तरफ स्पेन में मौत का आंकड़ा कम होने की वजह से लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गयी. वहीं, इटली में मृतकों की संख्या 20,000 के पार पहुंच गयी है.

 

अमेरिका और ब्रिटेन में चीन के खिलाफ नाराजगी, यूएस संसद में बिल पेशगलत सूचना देने के लिए चीन को भुगतने होंगे दुष्परिणाम: डोनाल्‍ड ट्रंपवाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना को लेकर डब्ल्यूएचओ और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कथित रूप से गलत जानकारी देने के कारण चीन को दुष्परिणाम भुगतने होंगे. व्हाइट हाउस में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार ने ट्रंप से बार-बार सवाल किया कि इसके लिए चीन कोई दुष्परिणाम क्यों नहीं भुगत रहा? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि आपको कैसे पता, इसके कोई दुष्परिणाम नहीं हैं?’

 

इस बारे में बार-बार सवाल किये जाने पर ट्रंप ने कहा कि वह नहीं बताएंगे. चीन को पता चल जायेगा. इससे पहले, सीनेटर स्टीव डेन्स ने ट्रंप को पत्र लिख चीन पर निर्भरता समाप्त करने और अमेरिका में दवाइयां बनाने संबंधी नौकरियां वापस लेकर आने की मांग की. रिपब्लिकन पार्टी के चार सांसदों ने भी चीन पर निर्भरता कम करने के लिए सोमवार को एक विधेयक पेश किया था. ब्रिटेन में भी लोगों ने चीन पर भरोसा करने की गलती नहीं करने को कहा है.

यहां बढ़ा लॉकडाउन

फ्रांस 11 मई

ब्रिटेन 07 मई

पाकिस्तान 02 हफ्ते

पुर्तगाल की सीमा 15 मई

स्पेन की बाउंड्री 15 मई

इन देशों में सबसे अधिक मामले

देश संक्रमित मौतें ठीक हुए

यूएस 5,87,173 23,644 36,948

स्पेन 1,72,541 18,056 67,504

इटली 1,59,516 20,465 35,435

फ्रांस 1,36,779 14,967 27,718

जर्मनी 1,30,072 3,194 64,300

ब्रिटेन 88,621 11,329 उपलब्ध नहीं

चीन 82,249 3,341 77,738

ईरान 73,303 4,585 45,983

तुर्की 61,049 1,296 3,957

बेल्जियम 30,589 3,903 6,707

ब्रिटेन में मृतकों की संख्या 11 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 717 की जान गयी नेपाल में 24 घंटे में दो नये मामले, पॉजिटिव मामलों की संख्या हुई 14पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 20 डॉक्टर पॉजिटिव, पूरे देश में 100 से ज्यादा सिंगापुर में 233 नये केस, इनमें 59 भारतीयइस्राइल के पूर्व प्रमुख रब्बी एलियाहू का कोरोना संक्रमण से निधनकोविड-19 स्वाइन फ्लू से 10 गुना अधिक खतरनाक : डब्ल्यूएचओजिनेवा. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कोरोना वायरस 2009 में वैश्विक महामारी उत्पन्न करने वाले स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से 10 गुना ज्‍यादा खतरनाक है.

डब्ल्यूएचओ ने साथ ही नियंत्रण उपायों को ‘धीरे-धीरे’ हटाने का आह्वान किया. डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ टेड्रोस एडनम ने जिनेवा से ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि हमें पता है कि कोविड-19 तेजी से फैलता है और हमें पता है कि यह 2009 फ्लू महामारी से 10 गुना अधिक खतरनाक है. डब्‍ल्‍यूएचओ के मुताबिक स्‍वाइन फ्लू से दुनिया में 1.1 प्रतिशत लोग ही संक्रमित हुए. डब्‍ल्‍यूएचओ ने बताया कि मार्च 2009 में मेक्सिको और अमेरिका से फैले स्‍वाइन फ्लू से दुनिया में 18500 लोगों की मौत हो गयी थी.

हालांकि बाद में प्रतिष्ठित पत्रिका लांसेट ने बताया कि स्‍वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा 151,700 से 575,400 के बीच था. चीन में टीके के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरीबीजिंग. चीन ने कोरोनो वायरस के इलाज के लिए प्रयोग के तौर पर दो टीके के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी है. दोनों टीके सरकार के स्वामित्व वाले चीनी नेशनल फार्मास्युटिकल ग्रुप के तहत वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स और बायोफार्मास्युटिकल कंपनी सिनोवैक बायोटेक के बीजिंग स्थित रिसर्च संस्था द्वारा बनाये जा रहे हैं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here