प्रिंस चार्ल्स बोले- बेहतर समय आने वाला है

0
47

लंदन। जानलेवा कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण से मुक्त हुए ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने बुधवार को स्कॉटलैंड स्थित बिर्कहॉल आवास से वीडियो संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि ‘बेहतर समय आने वाला है।’ संक्रमण के लक्षण मिलने के बाद वह स्वयं ही क्वारंटाइन में चले गए थे।


ब्रिटिश राजगद्दी के उत्तराधिकारी 71 वर्षीय चार्ल्स कोरोना ने वायरस के संक्रमण से पिछले हफ्ते ठीक होने के बाद पहली बार बुधवार को जारी व्यक्तिगत संदेश में महामारी से लड़ाई में अगली पंक्ति में काम कर रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के कर्मियों को निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और बीमारी से लड़ाई के अपने अनुभव को याद किया।

चार्ल्स ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हम बहुत कठिन चुनौती का सामना कर रहे हैं इसे हमारे रोजगार, कारोबार और हमारे लाखों लोगों के कल्याण पर उत्पन्न खतरें को आप जानते हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘हम में से कोई भी नहीं कह सकता कि यह कब खत्म होग लेकिन यह समाप्त होगा। जब तक नहीं ऐसा होता हम सभी उम्मीद कायम रखें और खुद और दूसरों पर विश्वास करें और आने वाले बेहतर दिनों की उम्मीद करें।’ इस संदेश को एज यूके के लिए रिकॉर्ड किया गया है।

यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू किया गया परमार्थ संगठन है और चार्ल्स इसके संरक्षक हैं। संदेश का मकसद इस संकटग्रस्त समय में बुजुर्गों और चिंतित लोगों के भरोसे को कायम रखना है। (भाषा)

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here