इटली के तटीय शहर रीमिनी में 101 वर्षीय एक बुजुर्ग ने कोरोना वायरस को मात दे दी है । और वो ठीक हो कर अपने घर चला गया है ।
इस बीमारी से देश में कुल 80,589 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 8,215 लोगों की मौत हो चुकी है.समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इतालवी न्यूज रिपोर्ट्स में ‘मिस्टर पी.’ के नाम से पुकारा जा रहा यह शख्स इस बीमारी से उबरने वाला सबसे उम्रदराज माना जा रहा है.
रीमिनी की वाइस-मेयर ग्लोरिया लिसी के अनुसार, 1919 में जन्मे मिस्टर पी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक सप्ताह पहले रीमिनी हॉस्पिटल ओस्पेदेल इनफर्मी डी रीमिनी में भर्ती कराया गया था.
गुरुवार को एक टेलीविजन इंटरव्यू में, लिसी ने कहा कि जैसा कि मरीज का ठीक होना शुरू होने लगा, अस्पताल में सब उसी के बारे में बातें करने लगे.
लिसी ने कहा, “हर किसी ने 100 साल से अधिक उम्र के शख्स को ठीक होते देख हम सभी के भविष्य के लिए उम्मीद देखी.”लिसी ने आगे कहा, “उनका परिवार कल रात (बुधवार) उन्हें घर ले गया, और एक सबक पीछे छोड़ गया कि 101 साल की उम्र में भी, भविष्य समाप्त नहीं है.”