पूर्व विश्व मुक्केबाजी चैंपियन आमिर खान ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए वैवाहिक कार्यों के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले अपने परिसर को ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) को सौंपने की पेशकश की है।
आमिर अपने गृहनगर बोल्टन में 60 हजार वर्ग फुट में फैले इस विवाह स्थल की चाबियां एनएचएस को सौंपने के लिये तैयार हैं क्योंकि अस्पतालों में बिस्तरों की कमी पड़ने को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
I am aware of how difficult it is for the public to get a hospital bed in this tragic time. I am prepared to give my 60,000 square foot 4 story building which is due to be a wedding hall and retail outlet to the @NHSuk to help people affected by the coronavirus. Pls keep safe. pic.twitter.com/MSpaEwPFuw
— Amir Khan (@amirkingkhan) March 25, 2020
इस 33 वर्षीय पूर्व लाइट वेल्टरवेट चैंपियन ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि संकट की इस घड़ी में लोगों को अस्पताल में बिस्तर मिलना कितना मुश्किल है। मैं कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिये 60 हजार वर्ग फुट में फैली अपनी चार मंजिला इमारत को एनएचके को सौंपने के लिये तैयार हूं। कृपया सुरक्षित रहें। ’’