ईरान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1135 हुई, 5710 लोग वायरस से मुक्त

0
141

ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि देश में कोविड-19 से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1135 हो गई है।अली रज़ा रईसी ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस समय तक देश में कम से कम 17,361 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 1135 की मौत हो चुकी है जबकि 5,710 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर से बुधवार की दोपहर तक कोरोना वायरस से संक्रमण के अन्य 1192 मामले सामने आए हैं और इस तरह इस वायरस में ग्रस्त होने वाले देश वासियों की संख्या बढ़ कर 17,361 हो गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने वालों के उपचार की प्रक्रिया भी तेज़ी से जारी है और अब तक 5,710 लोगों का सफलता से उपचार किया जा चुका है और यह आंकड़ा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 147 लोग इस वायरस से संक्रमण के कारण मर चुके हैं।

 

इस बीच पूरी दुनिया में यह घातक वायरस तेज़ी से फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार इस समय तक लगभग दो लाख लोग कोरोना वायरस में ग्रस्त हो चुके हैं जिनमें से लगभग 82,000 का उपचार किया जा चुका है जबकि कुल 8,130 लोग कोविड-19 का शिकार हो कर मर चुके हैं। चीन में अब तक सबसे ज़्यादा 3,237 लोग इस बीमारी का शिकार हो कर मर चुके हैं जबकि इटली की स्थिति बहुत ख़राब है और वहां अब तक 2503 लोगों को यह वायरस अपना शिकार बना चुका है।

 

स्पेन में 558, फ़्रान्स में 175, अमरीका में 103, दक्षिणी कोरिया में 84, ब्रिटेन में 60, हाॅलैंड में 43, जापान में 29, इंडोनेशिया में 19 और फ़िलिप्पींस में 17 लोग अब तक कोरोना वायरस के कारण मर चुके हैं। भारत में तीन और पाकिस्तान में एक व्यक्ति के इस घातक वायरस के कारण मरने की सूचना है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here