join us 9918956492
टाण्डा अम्बेडकरनगर।टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवहट से एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका का अपहरण गांव के ही दो युवको ने एक महिला की महिला की मदद से कर लिया है।जिसकी रिपोर्ट कोतवाली टाण्डा में मुकदमा अपराध संख्या 62/17 धारा 363 ,366 आईपीसी के तहत दर्ज की गई है।
घटना क्रम के अनुसार बीते 19 अप्रैल की रात्रि में गांव की बालिका को ग्राम का युवक बबलू पुत्र मिश्री लाल अपहरण का ले गया बालिका की माँ ने तहरीर में बताया की उसका पति रोजगार के सिलसिले में घर से बाहर रहता है ग्राम के बबलू व उसके भाई तथा एक महिला ने मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया है ।
कोतवाली टाण्डा पुलिस ने आज शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना एसएसआइ महेन्द्र यादव को सौपी है।
Also read