भारत,दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज हुई रद्द

0
60

आपको बतादे की अब कोरोना वायरस की वजह से इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है. सीरीज का दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ में खेला जाना था, जबकि तीसरा वनडे 18 मार्च को कोलकाता में होना था. लेकिन बोर्ड ने सीरीज को रद्द करने का फैसला किया है. इससे पहले दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को बारिश की वजह से बिना टॉस के ही रद्द हो गया था BCCI ने इस बात का एलान किया है

कि इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के दोनों मैच कोरोना वायरस की वजह से रद्द किए जा रहे हैं. बीसीसीआई के इस एलान के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अपने देश में वापस लौट जाएंगे. हालांकि दोनों देशों के बीच यह सीरीज दोबारा होगी या नहीं इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है |

वही बताती चलू की इससे पहले खेल मंत्रालय की हिदायत के बाद BCCI ने गुरुवार को लखनऊ और कोलकाता में खेले जाने वाले मैच बंद दरवाजे में करवाने का फैसला किया था. जिसका मतलब था कि यह दोनों मैच मैदान पर बिना दर्शकों की मौजूदगी के खेले जाएंगे. इसके साथ ही मैच के आयोजकों ने बिकी हुई टिकटों के पैसे भी वापस लौटाने का एलान किया था.

लेकिन अब दोनों मैचों को रद्द ही कर दिया गया हैइंडिया प्रीमियर लीग का 13वां सीजन भी कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हुआ है. 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के नए सीजन की तारीखों को बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है. हालांकि आईपीएल के आयोजन पर शनिवार को बड़ा फैसला होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here