ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले चौबीस घंटों में लगभग सौ लोग कोरोना वायरस के कारण मर गए हैं जबकि इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 12 हज़ार से अधिक हो गई है।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के जनसंपर्क विभाग के प्रमुख कियानूश जहानपूर ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश में कोविड-19 में ग्रस्त लोगों की संख्या 12,000 से अधिक हो गई है जबकि पिछले 24 घंटों में यह वायरस 97 लोगों की बलि ले चुका है। इस प्रकार कोरोना वायरस के कारण अब तक देश में मरने वालों की संख्या 611 हो गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य व उपचार विभाग के प्रयासों से अब तक कम से कम 4 हज़ार 339 लोग पूरी तरह इस वायरस से पूरी तरह मुक्त हो कर अस्पतालों से अपने घर जा चुके हैं।
#BREAKING Iran announces 97 new #coronavirus deaths, taking country total to 611 pic.twitter.com/rCEqQ9D4DM
— AFP News Agency (@AFP) March 14, 2020
संसार के अन्य देशों में भी कोरोना हाहाकार मचाए हुए है और पूरी दुनिया में इस वायरस की चपेट में आ कर साढ़े पांच हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जबकि एक लाख 43 हज़ार लोग इससे संक्रमित हैं। यह देश संसार के 140 से अधिक देशों में फैल चुका है और 75,000 से अधिक लोगों को इस वायरस से मुक्त किया जा चुका है।
Face mask is placed on the Milad tower of #Iran #coronavirus https://t.co/MsdAZOTEUs
— Amid Derayat (@AD0506) March 13, 2020
कोरोना यूरोप में भी बड़ी तेज़ी से फैल रहा है और चीन के बाद इस वायरस से सबसे अधिक लोग इटली में मारे गए हैं। चीन में 3,189, इटली में 1266, दक्षिणी कोरिया में 72, स्पेन में 120, फ़्रान्स में 89, अमरीका में 41 और जापान में 21 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ कर अपनी जान से हाथ धो चुके हैं।