Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeउत्तर प्रदेश में क्रोना वायरस से पीड़ित मरीज़ो की संख्या 11 हुई

उत्तर प्रदेश में क्रोना वायरस से पीड़ित मरीज़ो की संख्या 11 हुई

लखनऊ.उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है । दो दिन पहले ये संख्या 9 थी आज 11 हो गई है । सरकार के माथे पे चिंता की लकीरें हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सभी विभागों के प्रमुख सचिवों की एक हाई लेवल बैठक बुलाई है. इस बैठक मे स्वास्थ मंत्री जयप्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे ।सीएम आवास पर बुलाई गई बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण के सम्भावित खतरे को देखते हुए प्रदेश में स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल को बंद करने पर विचार हो सकता है.

 

इससे पहले गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया बुलेटिन जारी किया था. इसमें दिए गए आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 11 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इन सभी लोगों के टेस्ट पॉजिटिव निकले हैं.

 

बता दें कि एक दिन पहले 11 मार्च तक 9 टेस्ट पॉजिटिव निकले थे. गुरुवार को ये संख्या बढ़ गई । जानकारी के अनुसार, अब तक आगरा में सात, गाजियाबाद में दो, नोएडा और लखनऊ में एक-एक मरीज़ मिल चुके हैं.

 

इसके अलावा लखनऊ में कोरोना के तीन और संदिग्ध भर्ती कराए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 499 टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं, वहीं 73 मामलों में रिपोर्ट का इंतजार है. वायरस को लेकर एहतियात की बात करें तो अब तक प्रदेश के विभिन्न एयरपोर्ट पर 17048 को थर्मल स्कैनिंग हुई है. इसी तरह बॉर्डर भी एहतियात बरती जा रही है. जानकारी के अनुसार, भारत-नेपाल सीमा पर 12 लाख से ज़्यादा लोगों की स्कैनिंग हो चुकी है. पुणे और केजीएमयू की लैब में 582 सैंपल के टेस्ट का इंतज़ार है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular