दिल्ली हिंसा :शायर जावेद अख्तर पर केस दर्ज

0
115

गीतकार जावेद अख्तर के एक ट्वीट विवाद खड़ा हुआ। वहीं, इस ट्वीट पर लोगो ने उन्हें काफी ट्रोल किया हैं।न्यूज़ ट्रैक पर छपी खबर के अनुसार, उन्होंने दिल्ली पुलिस की कार्यवाई को धर्म से जोड़कर ट्वीट किया था और ताहिर के समर्थन में ट्वीट किया था।


इस ट्वीट के पश्चात् जावेद अख्तर लोगों के निशाने पर आ गए थे और सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं।

गीतकार जावेद अख्तर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ बिहार के बेगूसराय कोर्ट में केस फाइल किया गया है। दिल्ली हिंसा में जावेद अख्तर के विवादित बयान को लेकर सीजीएम के पास ये केस फाइल किया गया है।

दिल्ली हिंसा के पश्चात् ताहिर हुसैन के घर को सील करने पर जावेद अख्तर ने जो टिप्पणी की थी उसी को लेकर अधिवक्ता अमित कुमार ने परिवार पक्ष दायर किया है।

इसकी सुनवाई 25 मार्च को होनी तय हैं। दिल्ली हिंसा के पश्चात् आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के घर को पुलिस ने सील कर दिया गया है।

वहीं, पुलिस की इस कार्यवाई पर सवाल उठाते हुए जावेद अख्तर ने विवादित ट्वीट किया था। जिसमें ताहिर हुसैन के घर से कई आपत्तिजनक सामानों के साथ भारी मात्रा में पत्थर, पेट्रोल बम के बोतल, गुलेल इत्यादि बरामद हुए थे। ताहिर हुसैन पर दिल्ली में दंगा करवाने का आरोप भी लगा है।

वहीं, जावेद अख्तर ने पुलिस की इस कार्रवाई को धर्म से जोड़कर ट्वीट किया था। वहीं, यह ट्वीट ताहिर के समर्थन में नजर आ रहा था. इस ट्वीट के पश्चात् जावेद अख्तर लोगों के निशाने पर आ गए थे और सोशल मीडिया पर उन्हें जोर से ट्रोल किया जा रहा हैं।

ताहिर ने भी अपने बेगुनाही में एक वीडियो ट्वीट किया था, परन्तु उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दायर कर लिया तब से वो फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं।

 

हाल में 24 फरवरी को दिल्ली में हुई हिंसा में करीबन 43 लोग की मौत हो चुकी है। जिसमें करीब 200 से अधिक लोग घायल हुए थे। पुलिस इस मामले की जांच में अब तक ढाई सौ से ज्यादा एफआईआर दर्ज कर चुकी हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here