सिपाही का सिर फोड़ा, पिस्टल छीनने का प्रयास; छह आरोपी गिरफ्तार
बरेली। चोरी की महंगी बैटरियों के गिरोह पर कार्रवाई करने पहुंची एसओजी टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव के पास गुरुवार रात हालात उस वक्त बेकाबू हो गए, जब संदिग्ध वाहन की घेराबंदी के दौरान आरोपियों के साथियों ने पुलिस टीम पर धावा बोल दिया। हमले में एसओजी के सिपाही मधुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोहे की रॉड से हमला, सरकारी हथियार छीनने की कोशिश
बताया गया कि आरोपियों ने सिपाही के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इस दौरान सरकारी पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया गया। अचानक हुए हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए हालात तनावपूर्ण हो गए।
डंपरों से चोरी हुई थीं बैटरियां
पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले बिथरी चैनपुर क्षेत्र में एक निर्माण स्थल पर खड़े पांच डंपरों से महंगी बैटरियां चोरी कर ली गई थीं। इसी वारदात के खुलासे के लिए एसओजी और स्थानीय पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
गुरुवार रात सूचना मिली कि चोरी की बैटरियां एक वाहन में लादी जा रही हैं। सूचना मिलते ही एसओजी-2 प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध वाहन को रोक लिया।
भागते समय पकड़ा गया आरोपी, तभी भड़की भीड़
घेराबंदी होते ही वाहन सवार आरोपी भागने लगे। एक आरोपी नाले की ओर दौड़ा, जिसे सिपाही मधुर ने पीछा कर पकड़ लिया। इसी दौरान सड़क पर जाम लग गया। जाम में फंसे एक डंपर चालक ने पुलिस से अभद्रता शुरू कर दी और पास के मंदिर पर बैठे अपने साथियों को बुला लिया।
मंदिर से पहुंचे दबंग, पुलिस टीम को घेरा
डंपर चालक के इशारे पर कई लोग मौके पर पहुंच गए और अचानक पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। हमले के बाद स्थिति बिगड़ गई।
भारी फोर्स तैनात, छह आरोपी हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर चंद्र प्रकाश शुक्ला समेत आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। देर रात तक चली कार्रवाई के बाद छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। चोरी की बैटरियों के पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए जांच तेज कर दी गई है।





