Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeEntertainmentDhurandhar On OTT: 1300 करोड़ कमाने वाली धुरंधर ओटीटी पर करेगी कब्जा,...

Dhurandhar On OTT: 1300 करोड़ कमाने वाली धुरंधर ओटीटी पर करेगी कब्जा, कब और कहां देखें एक्शन थ्रिलर?

Dhurandhar OTT Release Date: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये छापने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होने वाली है, जानिए सारी डिटेल्स।

आदित्य धर की धुरंधर (Dhurandhar), उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दूसरी सफल फिल्म है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन जैसे शानदार कलाकारों से सजी धुरंधर एक स्पाई थ्रिलर है जो साढ़े तीन घंटे रन टाइम के बावजूद दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच पाने में सफल रही।

धुरंधर इस वक्त सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। दुनियाभर में करोड़ों छाप रही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 879 करोड़ रुपये के करीब कारोबार कर लिया है और वर्ल्डवाइड नंबर 1325 करोड़ के ऊपर है। मगर अब ज्यादा दिन यह फिल्म बड़े पर्दे पर राज नहीं करने वाली है। बॉर्डर 2 (Border 2) की रिलीज से चंद दिनों बाद ही यह ओटीटी पर दस्तक मारेगी।

बॉर्डर 2 की रिलीज के बीच थिएटर्स से हटेगी धुरंधर!

जी हां, धुरंधर ओटीटी पर रिलीज की तैयारी में है। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म इसी महीने ही ऑनलाइन स्ट्रीम होगी। इस महीने बॉर्डर 2 के अलावा रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 भी आ रही है। ऐसे में धुरंधर की कमाई पर असर पड़ना तो तय है। दो फिल्मों के बज के बीच बड़े पर्दे से उतरक धुरंधर ओटीटी पर कहर बरपाने वाली है।

किस ओटीटी पर आएगी धुरंधर?

इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक, रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर धुरंधर सिनेमाघरों से हटकर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। बताया जा रहा है कि यह ओटीटी पर 30 जनवरी को स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि, ऑफिशियली अभी इसकी अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

कब रिलीज होगी धुरंधर 2?

धुरंधर भले ही बड़े पर्दे से हट जाए, लेकिन इसका क्रेज अभी खत्म होने वाला नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कुछ समय बाद ही धुरंधर का दूसरा पार्ट भी आ रहा है और इसका टीजर बॉर्डर 2 के साथ ही रिलीज होगा। धुरंधर 2 बड़े पर्दे पर 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। फिल्म का क्लैश यश की टॉक्सिक से होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular