Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeMarqueeनशे में धुत स्कार्पियो चालक ने तीन राहगीरों को रौंदा एक कि...

नशे में धुत स्कार्पियो चालक ने तीन राहगीरों को रौंदा एक कि मौत

कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी स्थित पड़ाव चौराहे पर गुरुवार की रात करीब 10 बजे पश्चिम बंगाल नंबर की स्कॉर्पियो ने चार वाहनों में टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो चालक नशे में धुत था। इस दौरान स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए वहीं एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। इसके बाद चालक और स्कॉर्पियो को कोतवाली ले आई। पुलिस को गाड़ी से शराब की बोतलें भी मिली है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कोर्पियो में तोड़फोड़ कर दी तथा नशे में धुत्त चालक को पकड़ कर पिटाई कर दी वहीं स्कोर्पियो सवार एक अन्य युवक भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 10 बजे मुग़लसराय से वाराणसी की तरफ जा रही डब्लूबी 02 ए यू 8586 नम्बर की स्कोर्पियो जैसे ही पड़ाव चौराहे के समीप पहुँची ही थी कि चालक का स्कोर्पियो से नियंत्रण हट गया और सड़क किनारे खड़ी एक कार, ऑटो, ई रिक्शा, साइकिल आदि में टक्कर मारने के बाद चार राहगीरों को रौंदते हुये डिवाइडर से जा टकराई। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। आक्रोशित लोगों ने स्कोर्पियो में तोड़फोड़ कर दी तथा वाहन चालक को पकड़ कर पिटाई कर दी। इस दौरान स्कोर्पियो में सवार एक अन्य युवक भाग निकला। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर सीओ पीडीडीयू नगर अरुण कुमार सिंह, मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला पुलिस टीम के साथ पहुंच गए।

पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से स्कोर्पियो चालक वाराणसी निवासी हरीश यादव को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान इरशाद 20 वर्ष पुत्र जमील निवासी चौरहट के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल लोगों का उपचार ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। स्कार्पियो में सवार सभी युवक नशे में धुत बताए गए है। इस संबंध में सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया एक युवक की मौत हुई है। स्कोर्पियो को हाईवा की मदद से चौकी पर लाया गया है। वहीं मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में एक युवक की मौत हुई है तथा दो का अभी ट्रामा सेंटर में ईलाज चल रहा है। नशे में धुत्त चालक वाराणसी निवासी हरीश यादव को गिरफ्तार कर लिया है तथा वाहन में सवार अन्य की तलाश की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular