गोंडा। जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन टीम) ने मंगलवार को नबाबगंज थाने में तैनात दरोगा अमर पटेल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने दरोगा अमर पटेल द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीम ने पूरी योजना बनाकर जाल बिछाया।
तय रणनीति के तहत मंगलवार दिन में नबाबगंज ब्लॉक परिसर में जैसे ही दरोगा ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली, टीम ने तत्काल उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि रिश्वत की रकम किसी मामले में कार्रवाई से राहत या मदद करने के एवज में मांगी गई थी।
एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दरोगा के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया और आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। कार्रवाई के बाद ब्लॉक परिसर और थाना क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। वहीं, एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई को लेकर आम लोगों में संतोष और चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल एंटी करप्शन टीम द्वारा आरोपी दरोगा से पूछताछ की जा रही है।





