अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री जनता सेवा (मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा) का अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर डिपो में सोमवार को विधिवत शुभारंभ हो गया। इस सेवा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में किफायती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बसों का किराया साधारण बसों से 20 प्रतिशत कम रखा गया है।शुभारंभ कार्यक्रम अकबरपुर डिपो स्थित बस स्टेशन परिसर में आयोजित किया गया।
सदस्य विधान परिषद माननीय श्री हरिओम पाण्डेय एवं सदस्य विधान सभा माननीय श्री धर्मराज निषाद ने संयुक्त रूप से पांच बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों का संचालन पांच अलग-अलग मार्गों पर किया जाएगा, जिससे जिले के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले आमजन को सस्ती और सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्रीमती ज्योत्सना बंधु सहित निगम के कई अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा की शुरुआत स्तर पर सितंबर 2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत पुरानी लेकिन अच्छी स्थिति वाली बसों को ग्रामीण रूटों पर चलाया जा रहा है, ताकि गांवों तक रोडवेज की पहुंच बढ़े और यात्रियों को कम किराए में सुविधा मिले। अम्बेडकरनगर में इस सेवा के शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।





