Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeMarqueeहोली हार्ट्स स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

होली हार्ट्स स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

वाराणसी। नागरिक नाटक मंडली में रविवार को “होली हार्ट्स स्कूल” का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शीर्षक था ‘रिवाज़ से रिश्ते तक’ जिसमें बच्चों ने आधुनिक समय में भारतीय परंपराओं और मूल्यों की प्रासंगिकता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम विद्यालय के निर्देश डॉ.अंचित ठुकराल एव श्रीमती निशा ठुकराल ने दीप प्रज्वलंन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विवाह संस्कारों और पारिवारिक परंपराओं का सजीव चित्रण किया गया।

बच्चों के प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रेम, सम्मान,प्रतिबद्धता और एकता जैसे मूल्यों को प्रमुखता से उभारा गया। कार्यक्रम में रंगमंच की रंगोली,बंधन, महफिल-ए-मेहंदी एवं मुबारक निकाह, सात फेरों की साथियाँ तथा दावत-ए-खुशआमदीद जैसी आकर्षक प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं,जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। भावनात्मक गहराई और सांस्कृतिक समृद्धि से भरपूर इस प्रस्तुति ने यह संदेश दिया कि बदलते समय में भी परंपराएँ रिश्तों को मजबूत बनाती हैं। कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय प्रशासन ने सभी समन्वयकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों,अभिभावकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular