लंदन मस्जिद हमला: इमाम ने हमलावर को माफ़ किया

0
114

सेंट्रल लंदन की एक मस्जिद में शुक्रवार को एक इमाम पर चाकू से हमला किया गया. इस हमले में 70 साल के इमाम बुरी तरह घायल हो गए.

हालांकि राफत मगलाड़ नाम के इस इमाम ने हमलावर को माफ कर दिया. इमाम को हमले के तुरंत बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें अब छुट्टी मिल गई है.

इमाम के गले पर चाकू से हमला किया गया था. उनके गले पर गहरे घाव बन गए. इसके अलावा इनके हाथों पर भी चोटें आई हैं. उनके गले पर पट्टियां बंधी थी. हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं उसे माफ़ करता हूं. मैं उसके लिए काफी दुखी हूं. जो हो गया सो हो गया, वो अब वापस नहीं आने वाला है. वो भी इंसान हैं और यहीं मेरा विश्वास है.’

 

इमाम के गले पर चाकू से हमला किया गया था. उनके गले पर गहरे घाव बन गए. इसके अलावा इनके हाथों पर भी चोटें आई हैं. उनके गले पर पट्टियां बंधी थी. हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं उसे माफ करता हूं. मैं उसके लिए काफी दुखी हूं. जो हो गया सो हो गया, वो अब वापस नहीं आने वाला है. वो भी इंसान हैं और यहीं मेरा विश्वास है.’

 

राफत मगलाड़ मूल रुप से सूडान के रहने वाले हैं. वो पिछले साल से इस मस्जिद में इमाम थे. हमले के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा कि मेरे गले से खून बह रहे हैं. इसके बाद मुझे हॉस्पिटल ले जाया गया. सबकुछ अचानक हुआ’.

 

वहां मौजूद लोगों के मुताबिक हमलावर ने मुअज्जीन पर चाकू से उस वक्त हमला किया, जब वे अजान दे रहे थे. हमलावर उनके पीछे ही खड़ा था. उसने उनकी गर्दन पर चाकू से हमला किया. पुलिस के मुताबिक हत्या की कोशिश के आरोप में 29 साल के युवक को गिरफ्तार कर सेंट्रल लंदन पुलिस स्टेशन लाया गया है. हालांकि, पुलिस इसे आतंकी घटना नहीं मान रहीA है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here