डिजिटल इण्डिया’ पर आधारित होगा लखनऊ बुक फेयर-2017

0
174
लखनऊ, 6 अप्रैल। मोती महल लान राणाप्रताप मार्ग में कल सात अप्रैल से ‘डिजिटल इण्डिया’ थीम पर आधारित ‘लखनऊ बुक फेयर-2017’ सज जाएगा। यहां 16 अप्रैल तक रोज सुबह 11 से रात नौ बजे तक चलने वाले मेले का उद्घाटन कल षाम 5.30 बजे मुख्यअतिथि के तौर लखनऊ विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एस.पी.सिंह करेंगे। मेले में जहां किताबों के संग षब्दभेदी बाण कौषल, अनेक अध्यात्मिक आयोजनों, नाट्य समारोह व प्रतियोगिताआें आदि में भाग लेने के अवसर होंगे। इसबार मेले में लोग विष्वविख्यात मानवीय प्रेरक सूर्या सिन्हा भी आमंत्रित हैं।
आयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि उद्घाटन समारोह में विषिश्ट अतिथि के रूप में रामकृश्ण मठ के प्रमुख स्वामी मुक्तिनाथानन्द, वरिश्ठ एडवोकेट बाबू रामजी दास व षिक्षाविद् जगदीष गांधी उपस्थिति रहेंगे। मेले में अनेक नये प्रकाषकों की सामग्री, स्टेषनरी, टीचरां व स्कूलों के लिए उपयोगी और नई टेक्नालॉजी से छपी पुस्तकों के साथ ई-बुक, सीडी, डीवीडी, एमपी थ्री के भी अनेक स्टाल सामग्री के होंगे। मेले का समापन 16 अप्रैल को राज्यमंत्री स्वाति सिंह करेंगी। इस वर्श षान ए लखनऊ सम्मान षिक्षाविद् जगदीष गांधी को दिया जाएगा। एकदम निःषुल्क प्रवेष वाले इस मेले में जहां इस पुस्तक मेले में किताबों पर न्यूनतम 10 प्रतिषत तक छूट हर खरीदार को मिलेगी वहीं स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करने वाले इस मेले में पुस्तक प्रेमियों को बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। युवा पण्डाल के मंच पर बच्चों, किषोरों और युवाआेंं की गीत-संगीत, नृत्य व फैंसी ड्रेस इत्यादि की विविध प्रतियोगिताएं नित्य मध्याह्न 12 बजे से चलेंगी। इसके अतिरिक्त मुख्य सांस्कृतिक मंच पर रात तक नाटक, परिचर्चा, कवि सम्मेलन, मुषायर,े व्यंग्य पाठ आदि के बीच पाठकों और नये रचनाकारों के अनेक कार्यक्रम चलेंगे। मेले में साहित्यिक आयोजनो में हृदयनारायण दीक्षित, गोपाल चतुर्वेदी, सुधाकर अदीब, डा.उदयप्रताप सिंह आदि प्रसिद्ध लेखक षामिल होंगे। अनेक रचनाकारों की पुस्तकों का लोकार्पण इस मेले में होगा। कई दृश्टियों से अन्य पुस्तक मेलों से भिन्न लखनऊ बुक फेयर में इस बार थियेटर एण्ड फिल्म वेलफेयर एसोसिएषन के सहयोग से नाट्य समारोह भी आठ अप्रैल से होगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here