Wednesday, December 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeकमिश्नर ने विकासखंड जैतपुर कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर का किया...

कमिश्नर ने विकासखंड जैतपुर कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर का किया औचक निरीक्षण

चिकित्सा अधिकारी आशीष तिवारी से उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की ली जानकारी, कहा कि किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखे जाने के दिए निर्देश

समीक्षा दौरान संबन्धित अधिकारियों को विकास कार्यों में रुचि लेकर तेजी से कार्य कराने के निर्देश

महोबा। चित्रकूट धाम मंडल बांदा के कमिश्नर अजीत कुमार ने शनिवार को विकासखंड जैतपुर कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान विकास कार्यों की प्रगति की रिकार्ड स्थिति तथा सरकारी योजनाओं के क्रियाव्यन की काफी देर तक समीक्षा की। समीक्षा दौरान संबन्धित अधिकारियों को विकास कार्यों में रुचि लेकर तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिए।

विकासखंड कार्यालय के निरीक्षण दौरान मंडलायुक्त ने सभी अभिलेखों की जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विकासखंड में तैनात सभी पंचायत सचिव एवं सहायक पंचायत सचिव अनिवार्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र में ही निवास करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने गौशालाओं में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे ठंड के मौसम में किसी भी गोवंश की मृत्यु न हो। उन्होंने आवास योजना सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शिता के साथ पहुंचाने पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही मंडलायुक्त ने दिव्यांगजन, विधवाओं और जरूरतमंदों को प्राथमिकता देने तथा साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी, प्रभारी एडीओ पंचायत अर्चना गुप्ता उपस्थित रही।

मंडलायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। चिकित्सा अधिकारी आशीष तिवारी से उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली और कहा कि किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखी जाए। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर की जांच में डॉक्टर मानस माहेश्वरी पिछले एक वर्ष से लगातार अनुपस्थित पाए गए, जिस पर मंडलायुक्त ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मरीज मधु सोनी ने महिला चिकित्सक डॉ. सुनीता के खिलाफ लापरवाही की शिकायत की। इस पर मंडलायुक्त ने दोनों पक्षों को समझाते हुए सहयोगपूर्ण व्यवहार और पारस्परिक सम्मान बनाए रखने की सलाह दी। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, उप जिलाधिकारी कुलपहाड़, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष तिवारी व अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular