कोरोना वायरस का असर: गोल्ड मार्केट पहली बार सबसे ऊंचाइयों पर पहुंचा

0
94

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में भारी उछाल के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 700 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर पहली बार 43 हजार रुपये के पार 43170 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

डेली न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, इस दौरान चांदी 600 रुपये की तेजी लेकर 48,600 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 8.9 डॉलर चमककर 1,609.45 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.70 डॉलर चढक़र 1,607.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.19 डॉलर बढक़र 18.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण में हो हरे विस्तार के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए कीमती धातुओं का रूख किया है जिसके कारण इनमें भारी तेजी आयी है।

कल कारोबार बंद होने पर ही सोना करीब 1600 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 700रुपये चमककर देश के इतिहास में पहली बार 43 हजार रुपये के पार 43170 रुपये प्रति दस ग्राम पर पंहुच गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here