समाजसेवी सुलभ सक्सेना ने बिहार में किया नामरोशन
महोबा। बिहार के आए चुनाव परिणामों में जनपद महोबा के वरिष्ठ समाजसेवी व कद्दावर भाजपा नेता सुलभ सक्सेना का अहम योगदान रहा जिनके अथक मेहनत व कठिन परिश्रम ने सभी को सोंचने व समझने को मजबूर कर दिया है। बता दें कि बिहार के दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही मैथली ठाकुर को उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा के वरिष्ठ समाजसेवी व कद्दावर भाजपा नेता सुलभ सक्सेना का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। प
रिणाम यह रहा कि मैथली ठाकुर की 11730 मतों से विजयी हुई, सुलभ सक्सेना ने मैथली ठाकुर के नामांकन से लेकर अपने निजी खर्चे पर प्रचार की जिम्मेदारी सुनिश्चित की। यहां यह कहने में कोई अतिसंयोक्ति नही होगी कि मैथली ठाकुर के चुनाव में महोबा के सुलभ सक्सेना ने किंगमेकर की भूमिका में रहे। आपको बता दें कि बिहार के अलीनगर शीट से विजयी हुई कम उम्र की मैथली ठाकुर से ज्यादा बधाई के पात्र सुलभ सक्सेना है जिन्होंने रात दिन एक कर विजयश्री दिलाई। श्री सक्सेना के कठिन मेहनत व परिश्रम को भाजपा सीर्ष नेतृत्व और बिहार एवं जनपद महोबा के जनप्रतिनिधि भी कायर है।





