Wednesday, December 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeएसपी ने यातायात माह नवम्बर 2025 का फीता काटकर किया शुभारंभ

एसपी ने यातायात माह नवम्बर 2025 का फीता काटकर किया शुभारंभ

यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

महोबा। सुरक्षित यात्रा जीवन की गारंटी के संदेश के साथ पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने शनिवार को रिवर्ज पुलिस लाइन में यातायात माह नवम्बर 2025 का फीता काटकर शुभारंभ किया साथ ही यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एसपी ने जिले सड़क दुर्घटनाओं की संख्या चिंता का विषय बताते हुए इसमें कमी लाने के लिए हमें सामूहिक प्रयास किए जाने पर जोर दिया साथ ही यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी जागरूक करते हुए दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाए जाने पर बल दिया।

पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित समाजसेवियों, व्यापारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों आदि से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं नियमों का पालन करें तथा आमजन को भी इसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने बताया कि यातायात नवम्बर माह दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने कहा कि यातायात अनुशासन केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का संकल्प है, यदि हर व्यक्ति थोड़ी सी जिम्मेदारी दिखाए, तो हम अनमोल जीवन को बचा सकते हैं। जनप्रतिनिधि राहुल अग्रवाल, एआरटीओ दयाशंकर, समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी, शरद दाऊ तिवारी, रियाज अहमद, रामजी गुप्ता, एवं सरगम खरे व ज्योति सिंह पे भी यातायात सुरक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए गए।

कार्यक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया गया, जो शहर के प्रमुख तिराहों व चौराहों से होकर गुजरी। रैली दौरान पंपलेट एवं बैनरों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस क्रम में लगभग 25 दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता के बारे में बताया गया साथ ही उन्हें निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए।इ

स अवसर क्षेत्राधिकारी यातायात तेज प्रकाश सिंह, एआरटीओ दयाशंकर, आरआई शिवकुमार, प्रभारी यातायात उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षक, स्कूली छात्र-छात्राएं तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती अपर्णा नायक ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular