Tuesday, October 28, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhबुनकरों को फ्लैट रेट पर शीघ्र मिलेगी बिजली : दानिश आजाद अंसारी

बुनकरों को फ्लैट रेट पर शीघ्र मिलेगी बिजली : दानिश आजाद अंसारी

बारकपुर/ आजमगढ़ l रेशमी नगरी मुबारकपुर में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी पहुंचे जहां उन्होंने ने बुनकरों को फ्लैट रेट 200 रु से कम रेट में बिजली देने का दावा किया है। दरअसल ये बातें उन्होंने एक्सेल टूर एन्ड ट्रेवल्स के उद्घाटन समारोह के दौरान कही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद ने इस दौरान मीडीया से बातचीत में कहा कि 2019 में बुनकरों के पॉवरलूम के फ्लैट रेट डिस्कंटीन्यू किया गया था।

लेकिन जब 2022 में मैं मंत्री बना तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करके 2023 में मैंने बुनकरों के पॉवरलूम का फ्लैट रेट फिर से चालू कराया। मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि जो वर्तमान में शहरी और ग्रामीण में 400 और 800 रु का फ्लैट रेट का प्रावधान जो बुनकरों के लिए है इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुनकरों के सम्बंध में बात की है जल्द ही बुनकरों को 200 रु से कम रेट में फ्लैट रेट पर बिजली मिलेगी जो बुनकरों के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी।

वहीँ इस संबंध में बुनकर नेताओं ने बुनकरों की समस्या को अवगत कराया और मंत्री दानिश आज़ाद को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग किया गया है कि फ्लैट रेट 400 रुपए प्रति लूम को 400 रुपए प्रति किलो वाट किया जाए तथा प्रीपेड स्मार्ट मीटर से मुक्त रखा जाए ताकि बुनकर वर्ग अपने हुनर को जिंदा रख सके। वर्तमान में सरकार द्वारा निर्धारित 5 किलोवाट तक प्रति हॉर्स पावर (HP) ₹800 का फ्लैट रेट छोटे बुनकरों के लिए एक असहनीय बोझ बन गया है।

आम तौर पर एक छोटे बुनकर के पास 1 से 6 लूम होते हैं। मौजूदा दर के हिसाब से उन्हें प्रति लूम लगभग ₹430 का भुगतान करना पड़ता है, जो उनकी सीमित आय और पारिवारिक जिम्मेदारियों को देखते हुए अत्यधिक है। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में गुफरान अहमद नेता , जावेद भारती ,मकबूल अहमद ,अरबी अज़ीज़ी , वसीम अकरम , अज़ीम आदि।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular