गोरखपुर । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) में संचालित फैलल्टी ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल में राष्ट्रीय सेवा योजना की महंत अवेद्यनाथ इकाई द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत साइबर सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट, डिजिटल फ्राड पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता साइबर सेल के अतुल चौबे ने साइबर क्राइम से बचाव को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
श्री चौबे ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई भी कार्य पुलिस द्वारा नहीं किया जाता है। आज के समय मे कई प्रकार के फ्राड किये जा रहे हैं। फेक बैलेंस क्रेडिट मैसेज, सोशल मीडिया हर्रासमेंट, फेक आईडी, फ्राड लोन अप्लिकेशंन, वर्क फ्रॉम होम, कस्टमर काल, फेक वेबसाइट, यूपीआई रिकवेस्ट फ्राड, आनलाइन खरीदारी और किसी भी प्रकार की आनलाइन काल या नोटिस आपके फोन पर सरकार के तरफ से नही भेजा जाता l उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का ऐसा ऐप न करें और किसी भी लिंक पर बिना संपूर्ण जानकारी के क्लिक न करें।
व्याख्यान के दौरान शासन द्वारा जारी साइबर सुरक्षा एवं सहायता हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति या समस्या के समय इन नंबरों के माध्यम से शासन की तत्काल सहायता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में डॉ. डीएस अजिथा, डॉ. रोहित कुमार श्रीवास्तव ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।





