अम्बेडकरनगर इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) अम्बेडकर नगर ब्रांच के महिला प्रकोष्ठ ने भारत सरकार के “स्कूल ओरल हेल्थ प्रोग्राम” के तहत एनटीपीसी परिसर में स्थित डालिम्स विद्यालय में एक भव्य निशुल्क दंत एवं मुख परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लगभग 470 बच्चों, 35 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के मौखिक स्वास्थ्य की जांच की गई, जिससे समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा मिला।शिविर में सभी प्रतिभागियों का निशुल्क दंत और मुख परीक्षण किया गया, साथ ही उन्हें मुफ्त टूथब्रश और टूथपेस्ट वितरित किए गए। परीक्षण के दौरान कई बच्चों और कर्मचारियों में दंत समस्याएं पाई गईं, जिनके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उचित उपचार और सलाह प्रदान की।
इस पहल का उद्देश्य स्कूली बच्चों में मौखिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था।इस शिविर के सफल आयोजन में आईडीए के अध्यक्ष डॉ. चंद्रदेव, सचिव डॉ. विवेक वर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र वर्मा, महिला विंग चेयरपर्सन डॉ. सरस्वती, को-चेयरपर्सन डॉ. सोनिया गुलिया, डॉ. प्रवेश वर्मा, डॉ. रोली श्रीवास्तव, डॉ. राघवेंद्र गुप्ता, डॉ. पंकज वर्मा, डॉ. राघवेंद्र पांडे और सहायिका रोमा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।यह आयोजन न केवल बच्चों और शिक्षकों के लिए स्वास्थ्यवर्धक रहा, बल्कि मौखिक स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करने में भी एक मील का पत्थर साबित हुआ। इस तरह की पहल से समाज में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगी है।





