बांसी सिद्धार्थनगर। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा ब्लॉक संसाधन केन्द्र बांसी के सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिवेशन एवं शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त अधिवेशन चुनाव अधिकारी/ पर्यवेक्षक राजेश यादव की देखरेख में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के दौरान निर्विरोध रूप से रणंजय मिश्र अध्यक्ष, नाज़ बानो उपाध्यक्ष, जगदानंद झा मंत्री और नेबूलाल कोषाध्यक्ष चुने गए। जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने सभी ब्लॉक स्तरीय नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने कहा कि सेवाशर्तों की सुरक्षा, मान सम्मान और स्वाभिमान तथा सामूहिक समस्याओं के समाधान के लिए संगठन का सशक्त होना आवश्यक है।
जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की बेहद कमी है, शिक्षा के अलावा ऑनलाइन बहुत सारे काम शिक्षकों से लिए जा रहे हैं, जो शिक्षकों को समाज में बदनाम करने की एक साजिश है, संगठन हर प्रकार के गैर शैक्षिक कार्यों के बहिष्कार के लिए संघर्ष करेगा। आप सबके हर समस्या का निदान होगा। उन्होंने निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उपस्थित अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र, जिला महामंत्री कलीमुल्लाह, संजय कन्नौजिया, दिलीप चौधरी, अनिल कुमार वरुण, सुभाष चन्द्र गुप्त, अमरनाथ मिश्र, अरमान मजरूह, इफ़्तिख़ारुनिशा, चित्रा त्रिपाठी, किरन देवी, सुमबुल अनीस, फरजाना मुस्तकीम निरुपमा पाठक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।





