Hina Khan First Karva Chauth 2025: हिना खान और रॉकी जायसवाल ने शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाया। लाल जोड़े में सजी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए रॉकी के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। इस दौरान रॉकी ने उनके पैर भी छुए।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा उर्फ हिना खान (Hina Khan) ने इसी साल अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) से शादी रचाई थी। शादी के बाद कपल ने अपना पहला करवा चौथ खास अंदाज में सेलिब्रेट किया।
हिना खान और रॉकी जायसवाल ने करीब एक दशक तक एक-दूसरे को डेट किया। इसी साल 4 जून को कपल ने सिविल मैरिज की। 10 अक्टूबर को दोनों ने अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
पति ने करवा चौथ पर छुए हिना के पैर
तस्वीरों में हिना खान नई-नवेली दुल्हन की तरह सजी हुई बहुत खूबसूरत लग रही थीं। पहली तस्वीर में वह अपने पति को छलनी से देखती दिखीं। वहीं, दूसरी फोटो में रॉकी, हिना का पैर छूते नजर आए। बाकी तस्वीरों में कपल ने एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोज दिया। दोनों ही एक-दूजे के प्यार में डूबे हुए दिखाई दिए।
मांग में सिंदूर लगाए दिखीं हिना खान
बात करें एक्ट्रेस के लुक की तो वह सुर्ख लाल रंग के जोड़े में बहुत ही हसीन लग रही थीं। उन्होंने लाल कलर का सलवार सूट पहना था, जिसे हैवी एंब्रॉयडरी दुपट्टे से स्टाइल किया था। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने सोने के कढ़े, चोकर और इयररिंग्स पहने।
हिना खान के लुक की सबसे खास बात माथे पर लगी लाल रंग की बिंदी और मांग में सिंदूर था। वह इस लुक में कहर ढहा रही थीं। बात करें उनके पति की तो उन्होंने एंब्रॉयडरी शेरवानी पहनी थी। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने अपने खास दिन के बारे में बात की।
सीमाओं से परे प्यार को किया जाहिर
कैप्शन में हिना खान ने लिखा, “धन्य हूं। जब सच्चा प्यार सच्चे दिलों को मिलता है तो बंधन सीमाओं से परे बढ़ता है। हमारी दुनिया एक-दूसरे के इर्द-गिर्द घूमती है और हर सेलिब्रेशन, हर त्यौहार, हर खुशी में हमारा प्यार और गहरा होता जाता है। हम बस एक-दूसरे की बाहों में खुशी से रहना चाहते हैं और जीवन में मिलने वाले हर उस अवसर का आनंद लेना चाहते हैं जिसे हम साथी कहते हैं। हैप्पी करवा चौथ आप सभी को। आई लव यू रॉकी।”