इटावा। जिला दिव्यान्गजन सशक्तिकरण अधिकारी,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश सरकार के सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत शनिवार को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत कृत्रिम उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 10 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल,15 ब्रेल किट, 03 एम०आर०किट,01 वॉकर,07 स्मार्ट केन,वितरण सांसद लोकसभा क्षेत्र जितेन्द्र दोहरे व अभिषेक यादव(अंशुल), जिला पंचायत अध्यक्ष,द्वारा प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि गोपाल यादव,आशीष राजपूत,अखिलेश वर्मा,ग्राम प्रचान, अहेरीपुर की उपस्थिति में वितरित किये गये।शिविर में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दिव्यांगजन असीम प्रतिभा के धनी होते हैं इन्हें समाज और सरकार के सम्बल की आवश्यकता होती है।
श्री त्रिपाठी ने अवगत कराया कि आज जो 10 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल शिविर में वितरित की जा रही है उसमें रू. 2.00 लाख की धनराशि सांसद निधि द्वारा प्रदान की गयी।सांसद द्वारा अपने उद्धबोधन में कहा गया कि प्रदेश के सभी जनपद में भी जनप्रतिनिधि चाहे वह किसी भी दल के हों दिव्यांगजन के प्रति पूर्णतःसवेदनशील हैं और वह सदैव दिव्यांगजन की सेवा और सहायता के लिए तत्पर रहते हैं।
उन्होंने अस्वस्त किया कि जो भी इसके निहतार्थ जितनी भी धनराशि की आवश्यकता पड़ेगी उनके द्वारा सांसद निधि से दी जायेगी। उनका मुख्य उद्देश्य समाज के सबसे निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोडने का है।शिविर में जिला पंचायतराज अधिकारी,बनवारी सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्रीमती संध्या रानी वघेल जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी,प्रदीप कुमार तिवारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)सुश्री प्रिया शर्मा,जिला. दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।